- May 26, 2023
झीरम घाटी श्रद्धांजलि:झीरम घाटी के शहीदों को विधायक,महापौर और अधिकारी कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
-अरुण वोरा व महापौर ने झीरम शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर अधिकारी-कर्मचारियों को राज्य में शांति की टापू बनाने दिलाई शपथ:
दुर्ग/राज्य शासन ने 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा में शहीदों की स्मृति में 25 मई को प्रतिवर्ष झीरम श्रद्धान्जलि दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया है। उक्त निर्णय के परिपालन में नगर पालिक निगम दुर्ग में आज विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल,पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष आरएन वर्मा,गयाजी पटेल,संजय कोहले,उपायुक्त मोहेंद्र साहू, कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर ने शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों को राज्य में पुनः शान्ति का टापू बनाने हेतु शपथ दिलाई। झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि,वरिष्ठ पदाधिकारीगण,सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षाे तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद सभी शहीदों को श्रद्धान्जलि अर्पित की गई।इस अवसर पर आरके पांडेय,आरके पालिया,राजकमल बोरकर,संजय ठाकुर,शुभम गोईर,संजय मिश्रा, प्रकाश अहीर,संतोष मिश्रा,वीपी मिश्रा,अजय मिश्रा,सत्यनारायण शर्मा,किरण अग्रवाल,हेमलता वर्मा,गंगाधर ठाकरे,पूर्णिमा तिवारी,उषा यादव,तारा पाटिल, विनीत वर्मा,संजू जाटव आदि मौजूद रहें।शांति का टापू बनाने हेतु संकल्प लिया गया कि
हम छत्तीसगढ़वासी अपने राज्य में अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं। तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं। कि हम सभी प्रकार के नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम छत्तीसगढ़ राज्य को पुनः शान्ति का टापू बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहेंगे।विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने झीरम घाटी में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर अधिकारी कर्मचारियों को राज्य में शांति की टापू बनाने शपथ दिलाई गई।