- December 31, 2022
मवेशियों को आश्रय देने दुर्ग में बना दूसरा गौठान, बाकलीवाल ने जनता को किया समर्पित
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग। नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम द्वारा राज्य शासन की महती योजना नरवा, गरवा, घुरवा व बाड़ी योजना को आगे बढ़ाते हुए नई मंडी धमधा नाका में गौठान का निर्माण करवाया है । यह गौठान शहर का दूसरा गौठान होगा। पहले गौठान का पुलगांव गोकुलनगर में महिला स्व. सहायता समुह द्वारा संचालन किया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष आर.एन. वर्मा, निगमायुक्त लोकेश चन्द्राकर, सभापति राजेश यादव, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र साहू,मदरसा बोर्ड अध्यक्ष अलताफ अहमद, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष अश्वनी साहू एमआईसी अब्दुल गनी, नवनिर्मित गौठान समिति के सदस्य व एमआईसी सदस्य भोला महोबिया,दीपक साहू,मनदीप सिंह भाटिया,शंकर ठाकुर,जयश्री जोशी,महा सचिव संदीप वोरा, लोकार्पण के दौरान नवनिर्मित गौठान में गायों की पूजा- अर्चना की। गायों को चारा गुड़ व खिचड़ी खिलाया और गौठान का लोकार्पण किया। नये गौठान के बाहर छोर पर अतिथियों द्वारा फलदार छायेदार विभिन्न प्रजातियों के पौधा लगाये गए।विधायक ने कहा कि गोबर गैस प्लांट से आस पास के लोगो को घरेलू रसोई गैस की आपूर्ति होगी।उन्होंने कहा गौठान के गोबर से वर्मी खाद निर्मित होगी और इससे आय का साधन भी बनेगा।महापौर ने सरकार की महत्वपूर्ण योजना बताते हुए कहा कि इससे शहर के मवेशियों को बेहतर जगह मिलेगी।जहां मवेशी सुरक्षित रहने के साथ साथ चारे पानी की व्यवस्था भी भरपूर होगी।वही अतिथियों ने कहा कि शहर के अंदर जगह चिन्हित करऔर आदर्श गौठान बनाने योजना तैयार करें।आर एन वर्मा और राजेंद्र साहू ने मौजूद लोगों को नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी योजना के फायदे बताए और इस योजना से जुडऩे की अपील की।विधायक व महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सरकार की महत्वाकांक्षी नरवा गरुवा घुरवा और बाड़ी योजना के तहत गौठान का स्वरूप बदल रहा है. अब गौठान लोगों को न सिर्फ स्वावलंबी बना रहा है, बल्कि इसके तहत आजीविका को बढ़ाने का प्रयास भी किया जा रहा है।पार्षद उषा ठाकुर,राजकुमार नारायणी, निर्मला साहू,काशीराम रात्रे,सतीष देवांगन,खिलावन मटियारा,अमित देवांगन,बृजलाल पटेल,एल्डरमेन रत्ना नारमदेव,अजय गुप्ता, हरीश साहू,जगमोहन ढीमर,कृष्णा देवांगन,देव सिन्हा,उपायुक्त मोहेंद्र साहू, कार्यपालन अभियंता एस डी शर्मा सहायक अभियंता आरके पालिया,वीपी मिश्रा,भवन अधिकारी गिरीश दीवान,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,श्वेता महिलवार,भारती ठाकुर,थानसिंह यादव, अनिल सिंह,ईश्वर वर्मा, मंडी सचिव नासिर खोखर,अजय मिश्रा,राजकुमार पाली,निखिल खिचड़िया,महीप भुवाल,प्रीति साहू,विकास यादव,हेमा साहू सहित अन्य मौजूद रहे।