• December 30, 2022

आदर्श गौठान का महापौर ने किया निरीक्षण, वोरा करेंगे उदघाटन

आदर्श गौठान का महापौर ने किया निरीक्षण, वोरा करेंगे उदघाटन

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत धमधा रोड मंडी परिसर में नवनिर्मित आदर्श गौठान का लोकार्पण कार्यक्रम कल दिनाँक 30 दिसम्बर दिन शुक्रवार किया जाएगा। लोकार्पण कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने महापौर धीरज बाकलीवाल ने एमआईसी अब्दुल गनी,दीपक साहू,भोला महोविया,मनदीप सिंह भाटिया,पार्षद सतीश देवांगन,अमित देवांगन एवं उपायुक्त मोहेंद्र साहू, अधिकारियों के साथ पहुँचे। महापौर धीरज बाकलीवाल ने सरकार की महत्वपूर्ण योजना बताते कहा कि इससे शहर के मवेशियों को बेहतर जगह मिलेगी। जहां मवेशी सुरक्षित रहने के साथ साथ चारे पानी की व्यवस्था भी रहेगी। सर्वसुविधायुक्त गौठान में मवेशियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था बनाई गई है। नवनिर्मित आर्दश गौठान में मवेशियों को रखने के साथ चारे की व्यवस्था और कोटना निर्माण किया गया है। शहर के मवेशियों को पर्याप्त सुरक्षा देने गौठान का पूरी तरह से फेसिंग तार से बाऊंड्रीवाल कराया गया है। गौठान के दूसरे छोर पर पौधारोपण सहित फलदार पौधों के रोपण के लिए प्लांट की अलग तैयारी की गई है।इसे लोकार्पण के दौरान पौधा लगातार प्रारंभ किया जाएगा। सर्वसुविधायुक्त गौठान में मवेशियों के लिए शेड, सड़क पानी चारे की पर्याप्त व्यवस्था तैयार किया गया है।मंडी के पीछे जमीन पर नेपीह घास लगाया जाएगा। नवनिर्मित आदर्श गौठान धमधा रोड स्थित का उद्घाटन दिनाँक 30 दिसम्बर 2022 दिन शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे किया जाएगा।उद्घाटन कार्यक्रम में शहर विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल,सभापति राजेश यादव,पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आर एन वर्मा,जिला सहकारी केंद्रीय मर्या बैंक अध्यक्ष
राजेन्द्र साहू, गौठान के प्रभारी दीपक साहू,अलताफ़ अहमद,गया पटेल जी,एमआईसी सदस्यगण,पार्षदगण एवं एल्डरमेनगण,संभागायुक्त कलेक्टर ,निगमायुक्त,पुलिस अधीक्षक,मंडी समिति के अध्यक्ष अश्वनी साहू भी मौजूद रहेंगे।


Related News

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…
पं प्रदीप मिश्रा जी की कथा सुनने पहुंचे विधायक गजेन्द्र यादव, शिव पुराण में हुए लीन

पं प्रदीप मिश्रा जी की कथा सुनने पहुंचे विधायक गजेन्द्र यादव, शिव…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। विश्व विख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से शिवपुराण की कथा सुनने आज…