- June 5, 2023
हर नागरिक पौधे रोपे और उसे सहेजे भी : विधायक,महापौर
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
विधायक,महापौर,सभापति व पर्यावरण प्रभारी ने किये शिवनाथ नदी मुख्तिधाम मार्ग सड़क किनारे वृक्षारोपण:
दुर्ग/ नगर पालिक निगम/ विश्व पर्यावरण दिवस की पूरे शहर वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाओं के साथ शहर को हरा-भरा करने प्रत्येक व्यक्ति वृक्षारोपण की ओर कदम बढ़ायें!पर्यावरण प्रकृति से प्राप्त एक अनमोल धरोहर है! हमारा कर्तव्य है कि हम अपने शहर के पेड़-पौधों को सुरक्षित कर शहर को हरा-भरा बनायें।उक्त बातें आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल,पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष आरएन वर्मा,सभापति राजेश यादव,प्रभारी सत्यवती वर्मा,एमआईसी सदस्यगण,पार्षद समेत अन्य लोगो ने शिवनाथ नदी मुक्ति घाम चौड़ीकरण मार्ग सड़क किनारे में वृक्षारोपण किये।वृक्षारोपण कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष आर. एन . वर्मा, एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी,संजय कोहले,दीपक साहू, सुश्री जमुना साहू,भोला महोविया, बिजेंद्र भारद्वाज,मनीष साहू,बृजलाल पटेल,प्रकाश जोशी,खिलावन मटियारा,राजेश शर्मा,कुलेश्वर साहू,आरके पांडेय,एसडी शर्मा,जितेंद्र समैया,आरके पालिया,जावेद अली,अनिल सिंह, सुमित वोरा,कन्या ढीमर,ब्रांड एम्बेसडर विश्वनाथ पाणिग्रही सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
छाया के साथ फलदार पौधे लगाये गये विधायक व महापौर ने बताया आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर हमने शहर वासियों को जनजागरुकता के तहत शिवनाथ नदी मार्ग में कदम व बादाम के पेड़ समेत 149 पेड़ अन्य जगहों में पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया है। लगाए गए पौधे छायादार और फलदार पौधा है जिसमें बादाम व कदम के पेड़ शामिल है। उन्होंने शहरवासियों से अपील कर कहा कि शहर को हरा-भरा करने वे भी अपने घर के आस-पास एक पौध अवश्य लगाये।आक्सीजन की कमी को दूर करेगा रोपे गये पौधे
वृक्षारोपण के अवसर पर विधायक, महापौर ने कहा शहर और वार्डो में वृक्षारोपण कर पर्यावरण दिवस मनायें।विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल एवं प्रभारी सत्यवती वर्मा ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर निगम के अधिकारी से कहा कि आज से शहर के सड़क किनारे जैसे गौरवपथ,स्टेशन रोड,ग्रीन चौक,राजेन्द्र पार्क,हनोदा रोड एवं उरला रोड इन सभी स्थानों के सड़क किनारे बारिश आते ही ये रिक्त स्थानों पर 150 पौधे रोपित कर इसे सुरक्षित रखने का प्रयास करें।पूर्व में निगम प्रशासन द्वारा शिवनाथ नदी मुक्तिधाम मार्ग समेत अन्य स्थानों पर पौधे रोपे गए हैं, जो जीवित है।उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा मौका है जब आज हम बारिश से पूर्व वृक्षारोपण की दिशा में आगे बढने के लिए तैयार हो जाते हैं और वर्षा ऋतु आते ही वृक्षारोपण कर पाते हैं।महापौर ने कहा कि पौधे लगाने के साथ ही इसकी देखभाल और सुरक्षा की जिम्मेदारी बढ़ जाती है, इस ओर विशेष ध्यान देकर पौधे को जीवित रखने का प्रयास करें।पर्यावरण एवं उद्यान विभाग की प्रभारी सत्यवती वर्मा ने सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इसको देखते दुर्ग वासियों को पौधारोपण करने की दिशा में आगे बढने की आवश्यकता है।