- May 26, 2023
भिलाई की तहसीलदार क्षमा यदु का अंततः ट्रांसफर, जिला निर्वाचन में काम देखेंगीं
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
लगातार मिल रही शिकायत के बाद अंततः क्षमा यदु का भिलाई तहसीलदार पद से ट्रांसफर हो गया। उन्हें जिला निर्वाचन में काम सौंपा गया है। उनकी जगह गुरूदत्त पंचभाए को भिलाई का तहसीलदार बनाया गया है। इसके अलावा दुर्ग तहसीलदार प्रेरणा सिंह को धमधा का तहसीलदार बनाया गया है। वहीं धमधा तहसीलदार रहीं ख्याति नेताम को दुर्ग तहसील की जिम्मेदारी दी गई है। कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के निर्देश पर अपर कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है।