• April 12, 2023

सफाई में सिर्फ दिखावे का खेल, नहीं उठ रहा वार्डों से कचरा, वोरा से हुई शिकायत, सड़क पर उतरे महापौर

सफाई में सिर्फ दिखावे का खेल, नहीं उठ रहा वार्डों से कचरा, वोरा से हुई शिकायत, सड़क पर उतरे महापौर

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

शहर में इन दिनों सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। सिर्फ दिखावे के काम किया जा रहा है। वार्डों तीन दिन में एक बार सड़क साफ हो रही है। नालों और नालियों का बुरा हाल है। लगातार मिल रही शिकायत के बाद विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने सड़क पर उतरकर जानकारी ली। स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली को सफाई कार्य को गंभीरता से लेने कहा। अरुण वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज सुबह शहर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 13 के मोहन नगर क्षेत्र का दौरा किया।विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। वार्ड के नागरिकों ने मोहन नगर के आसपास के क्षेत्र में नाली व सड़क की सफाई के लिए समस्या बताई। विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने नालियो की समुचित सफाई करने के साथ ही शहर की सभी बड़ी व छोटी नालियों की चरणबद्ध तरीके से सफाई करने निर्देश दिए। इस दौरान जलकार्य विभाग प्रभारी संजय कोहले व नागरिको ने वार्ड के जगहों की समस्याओं से अवगत कराया। विधायक और महापौर ने सार्वजनिक स्थलों की साफ- सफाई की व्यवस्था को देखी। लोगो से फीडबैक लिया कहा कि सभी नाली की सफाई हो रही है और वार्डो के नालियों की साफ सफाई के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्रो में बेहतर सफाई के लिए संबंधित वार्ड के स्वच्छता निरीक्षक एवं सफाई दरोगा एवं वार्ड सुपरवाईजर को वार्डो एवं सड़कों में साफ सफाई को और बेहतर किया जा सके। साथ गलीयो के पोल में प्रकाश व्यवस्था को भी ध्यान में रखने की बात कही।साफ सफाई का निरीक्षण करने मोहन नगर पहुँचे विधायक व महापौर अधिकारियों से कहा बारिश से पूर्व करा लें नालों की सफाई।निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,अतिक्रमण अधिकारी शिव शर्मा,राजेन्द्र ढाबाले, सुरेश केवलानी आदि मौजूद रहे।महापौर धीरज बाकलीवाल ने सफाई दरोगा व सुपर वाइजर को वार्डो में नियमित स्वच्छता कार्यो की मॉनिटरिंग करने की बात कही।उन्होंने कहा कि शहर के नागरिको को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए निगम हर संभव प्रयास कर रहा है।


Related News

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पक्के आवास का सपना देखने वाले गरीब वर्ग के लिए आज का दिन…
डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है कामः शिवराज सिंह चौहान

डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दुर्ग जिले के नगपुरा में आज मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन…
पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…