- December 10, 2022
ईडी के अधिकारी पूछताछ के दौरान मुर्गा बना देते हैं, स्मृतिनगर पुलिस से शिकायत, इधर मनी लान्ड्रिंग केस में सौम्या आज पेश होंगी कोर्ट में
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
प्रदेश में हुए 500 करोड़ से ज्यादा के कोल घोटाले में मनी लान्ड्रिंग के आरोप में घिरी मुख्यमंत्री कार्यालय की उपसचिव सौम्या चौरसिया शनिवार को एक बार फिर कोर्ट में पेश की जाएंगी। पिछले करीब 10 दिनों से वे ईडी की कस्टडी में हैं, जहां उनसे लगातार इस घोटाले से जुड़ी जानकारी को लेकर पूछताछ की जा रही है। इन सबके बीच एक खबर भिलाई से आई है, जहां स्मृतिनगर पुलिस चौकी में दीपक टांडे नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने कहा है कि शांति चौरसिया को उन्होंने जमीन बेची है। इस मामले में ईडी उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान उन्हें मुर्गा बना दिया जाया जाता था। दीपक ने कोर्ट में भी अर्जी देकर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। ईडी ने उनसे 5 बार पूछताछ की। सौम्या के मामले में शनिवार को पुन: सुनवाई होनी है। एक दिन पहले ही ईडी ने एक अन्य मामले में कोर्ट में 8 हजार पन्नों का चालन पेश किया है, जिसमें 152 करोड़ से ज्यादा के कोल घोटाले से जुड़े जुड़े जांच प्रतिवेदन व बयान हैं। इस मामले में आईएएस समीर विश्नोई, सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल आरोपी हैं। वर्तमान में ये सभी जेल में निरुद्ध हैं।
शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया है चालान
केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के कोल परिवहन केस में शुक्रवार को पहला चालान पेश कर दिया है। करीब 8000 पेज की चार्जशीट और दस्तावेजों को बड़ी पेटी और गठरियों में बांधकर ईडी की टीम कोर्ट पहुंची और विशेष मजिस्ट्रेट अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया। पहली चार्जशीट आईएएस समीर विश्नोई तथा कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल के खिलाफ पेश की गई है। ईडी ने चार्जशीट में कोल परिवहन केस में 152 करोड़ रुपए के गोलमाल की आशंका जताई है। साथ ही जमीनों की खरीदी-बिक्री में भी काफी गड़बड़ी का उल्लेख चार्जशीट में है। ईडी ने पूरे दस्तावेजों के साथ चार्जशीट के रूप में 251 पन्नों की समरी भी कोर्ट में पेश की है। बचाव पक्ष ने कोर्ट से चार्जशीट की कॉपी मांगी, जिस पर मजिस्ट्रेट शनिवार को फैसला करेंगे। कोल परिवहन केस में आईएएस समेत तीन की गिरफ्तारी को 10 दिसंबर को 60 दिन पूरे हो रहे हैं। चालान उससे एक दिन पहले ही पेश कर दिया गया। इस केस में ईडी अब जिन लोगों को गिरफ्तारी करेगी, उनका पूरक चालान कोर्ट में पेश किया जाता रहेगा। ईडी ने जिन लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश की है, उनकी पेशी शनिवार को ही होगी। इसके अलावा उपसचिव सौम्या चौरसिया को रिमांड खत्म होने की वजह से शनिवार को ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी के वकील ने बताया कि कोल परिवहन केस में कुछ और लोगों के खिलाफ ईडी की विवेचना चल रही है। हालांकि इन नामों का खुलासा नहीं किया गया है।
सौम्या का जेल जाना लगभग तय, प्रशासनिक हल्कों में कहा जाता है उन्हें सुपर सीएम
सौम्या का अब जेल जाना तय माना जा रहा है। कानूनी जानकारों के मुताबिक ईडी की पूछताछ लगभग पूरी हो चुकी है। इसके अलावा ईडी ने जिस प्रकरण तैयार किए हैं, उनमें अब जमानत मिलना मुश्किल है। ऐसी स्थिति में फिलहाल सौम्या को जेल जाना होगा। शनिवार की इस मामले में सुनवाई है। इस पर कोर्ट में चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। हालांकि ईडी एक बार पुन: रिमांड के लिए आवेदन की तैयारी में है। सौम्या चौरसिया: राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं। बावजूद इसके उनका कद आईएएस व सचिव स्तर के अधिकारियों से भी ऊपर रहा। साल 2008 बैच की राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी 42 वर्षीय श्रीमती सौम्या चौरसिया कलेक्टर तो नहीं बन पाईं लेकिन 17 दिसंबर 2018 को जब भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, उसके तीसरे ही दिन मुख्यमंत्री सचिवालय में बतौर उप सचिव सौम्या चौरसिया की नियुक्ति का आदेश भी जारी हो गया। राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी कहते हैं, “सौम्या चौरसिया ने अपनी नियुक्ति के कुछ ही महीनों के भीतर पूरे मुख्यमंत्री सचिवालय में अपनी ऐसी पकड़ बना ली कि उनकी मर्जी के बिना एक चिट्ठी या फ़ाइल तक इधर से उधर नहीं होती थी.”वे वरिष्ठ आईएएस और आइपीएस अधिकारियों को निर्देशित करने लगीं. राज्य के प्रशासनिक और यहां तक कि राजनीतिक फ़ैसलों में भी उनका दख़ल बढ़ता चला गया. वे देखते ही देखते मुख्यमंत्री की सबसे क़रीबी अधिकारी बन गई।