• January 13, 2023

ईडी खंगाल रही छग में पिछले 4 साल में हुई जमीन की खरीदी-बिक्री के रिकार्ड, उन उद्योगपतियों को भी ट्रेस कर रही जिनके पास करोड़ों रुपए रखाय जाने की खबर मिली है, ईडी की रायपुर में तड़के फिर रेड

ईडी खंगाल रही छग में पिछले 4 साल में हुई जमीन की खरीदी-बिक्री के रिकार्ड, उन उद्योगपतियों को भी ट्रेस कर रही जिनके पास करोड़ों रुपए रखाय जाने की खबर मिली है, ईडी की रायपुर में तड़के फिर रेड

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

आय से अधिक की संपत्ति के मामले में ईडी की जांच अब भी जारी है। खबर है कि ईडी ने पूरे प्रदेश में पिछले 4 साल में हुई जमीन की खरीदी बिक्री का रिकार्ड खंगालना शुरू कर दिया है। इसमें भी कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं, जिन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया है। इन रिकार्ड को लेकर छग के अधिकारियों से लगातार ईडी अफसरों की तकरार भी हो रही है। इतना ही नहीं ईडी के एक अफसर ने बताया कि कुछ बड़े उद्योगपतियों के पास बेनामी संपत्ति रखाय जाने के इनपुट भी मिले हैं, जिन्हें ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। इनमें कई बड़े बिल्डर्स शामिल हैं। रायपुर और दुर्ग-भिलाई में उनका लमसम काम है। ईडी जल्दी उनकी भी जांच करेगी। नामों का खुलासा जल्द किया जायेगा।

पिछले एक साल से लगातार नजर जमाए हुए है ईडी
छत्तीसगढ़ में पिछले एक साल से ईडी सक्रिय है। वर्तमान में ईडी ने जांच का शिकंजा  आईएएस रानू साहू पर कसा है। उन पर आरोप है कि एक ही दिन में करोडो की रजिस्ट्री पे रजिस्ट्री की गई। सरकार को भी लगा लाखो का चूना लगाया गया।

कोल परिवहन में सबसे ज्यादा कमीशनखोरी
छत्तीसगढ़ में कोल परिवहन और खनन घोटाले की जाँच में जुटी ED की टीम प्रदेश में बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार को लेकर पशोपेश में है। सूत्र बताते है कि राज्य में पिछले लगभग ढाई सालो में कुछ शीर्ष नेताओं और अफसरों की संपत्ति 5 हजार करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा छू सकती है। बताया जा रहा है कि प्रदेश के रजिस्ट्री दफ्तरों और कलेक्टर कार्यालय में लेंड रिकॉर्ड को लेकर जाँच एजेंसियों को दो – चार होना पड़ रहा है। बताते है कि कई संदिग्ध खरीदी – बिक्री का रिकॉर्ड अपडेट नहीं होने से बड़े पैमाने पर खरीदी गई बेनामी संपत्ति की जाँच में रोड़ा अटक रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि ED ने अभी तक अपनी जाँच में सौम्या चौरसिया और सूर्यकान्त तिवारी समेत अन्य आरोपियों की नाम मात्र 152 करोड़ की संपत्ति जप्त की है।

जमीन के रिकार्ड में भी छेड़छाड़, जांच की सिफारिश

बताया जाता है कि रजिस्ट्री दफ्तरों में नामांतरण अपडेट नहीं होने, सामान्य रजिस्ट्री का पंजीयन भी आधा – अधूरा होने, नेताओं के समर्थको के नाम पर अचानक चल – अचल सम्पत्ति के मामले काफी गंभीर बताये जाते है। बताते है कि सौम्या चौरसिया से पूछताछ के बाद कई महत्वपूर्ण सम्पतियों की खरीदी – बिक्री और निवेश के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के चलते ED की कार्यवाही अटकती नजर आ रही है।सूत्र बताते है कि जाँच अधिकारी उन खास प्रकरणों को लेकरपशोपेश में है। सूत्रों का दावा है कि ED को प्राप्त अब तक की कई शिकायतों की तस्दीक ये बेनामी और अघोषित सम्पतियाँ कर रही है। लेकिन रायपुर में स्टाफ की कमी और राज्य सरकार के कई जिम्मेदार अफसरों के असहयोगात्मक रवैये के चलते उसकी जाँच अंजाम तक पहुंचाने में अधिकारियो को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

रायपुर के कई ठिकानों पर ईडीकी  रेड: अशोका टावर, ऐश्वर्या किंग्डम समेत कई जगहों पर छापेमारी, एक साथ 20 टीम कर रही कार्रवाई

रायपुर के कई ठिकानों में शुक्रवार तड़के फिर ईडी की रेड पड़ी है। जानकारी के मुताबिक ED की टीम ने अशोका टावर ऐश्वर्या किंग्डम शंकर नगर के कुछ बंगलों में इसके साथ शहर के कई ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। जिन घरों में यह रेड जारी है। उनमें आईएएस अधिकारी, कारोबारी और राजनीति से जुड़े लोग रहते हैं।

बताया जा रहा है कि ED की 20 अलग-अलग टीम शहर के कई जगहों पर छापेमारी की तैयारी से गुरुवार रात में ही होटलों में रुकी हुई थी, और सुबह से ही अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। अभी छापेमारी किन-किन लोगों के घरों में हुई है इसका खुलासा ईडी ने नहीं किया है।

कोल स्कैम से जुड़ा है मामला

ये पूरी छापेमारी प्रदेश में हुए कोयला घोटाले से जुड़ी हुई बताई जा रही है। ED ने इससे पहले कोयले पर अतिरिक्त चार्ज लगाकर वसूली के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

 

 


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…