- December 6, 2022
मनी लांड्रिंग में सुनवाई आज, सौम्या चौरसिया को ईडी करेगी कोर्ट में पेश
ट्राइसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
मनी लांड्रिंग के मामले में पिछले दिनों गिरफ्तार की गई मुख्यमंत्री कार्यालय की उपसचिव सौम्या चौरसिया को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी का आरोप है चुनावी फंड के लिए पैसों की उगाही की गई। यह राशि 500 करोड़ से ज्यादा है। इसके अलावा हवाला के रास्ते पैसे इधर से उधर किए गए। ईडी ने सौम्या की गिरफ्तारी से पहले उससे 9 बार पूछताछ भी की। इस मामले में ईडी पहले ही एक आइएएस सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जल्द ही और भी गिरफ्तारी की बात कही जा रही है। मामले में ईडी अफसरों पर भी डराने, धमकाने और दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं। इन पर एफआईआर के लिए भी लगातार राज्य सरकार की तरफ से दबाव भी बनाए जा रहे हैं।