• April 11, 2024

कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 में ना होगा डिविजन ना ही होगा कोई टॉपर, पर्सेंटेज का भी नहीं चलेगा पता, जानिए पूरी खबर

कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 में ना होगा डिविजन ना ही होगा कोई टॉपर, पर्सेंटेज का भी नहीं चलेगा पता, जानिए पूरी खबर

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

पिछले साल दिसंबर में सीबीएसई बोर्ड ने घोषणा की थी कि अब वह छात्रों को बोर्ड परीक्षा में मिले कुल अंकों के आधार पर फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिविजन में नहीं बांटेगा। अब इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 38 लाख छात्रों को अपने बोर्ड रिजल्ट (Board Result 2024) का इंतजार है। सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट के अगल महीने यानी मई में जारी किए जाने की संभावना है। पिछले साल सीबीएसई बोर्ड ने कई बड़े बदलावों का ऐलान किया था। इन बदलावों में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के प्रारूप के साथ साल में दो बार बोर्ड परीक्षा होनी और रिजल्ट की घोषणा शामिल है. सीबीएसई ने कहा था कि वह साल 2024 से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों का ओवरऑल डिविजन (Division), डिस्टिंक्शन (Distinction) या एग्रीगेट मार्क्स नहीं बताएगा। ना ही वह सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों के नाम का खुलासा करेगा ना ही छात्रों की पर्सेंटेज जारी करेगा। सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ( exam controller) ने भी कहा था कि कुल मिलाकर कोई श्रेणी, विशेष योग्यता या कुल प्राप्तांक नहीं दिए जाएंगे। यदि किसी छात्र ने पांच से अधिक विषयों में परीक्षा दी है तो उसे प्रवेश देने वाला संस्थान या नियोक्ता ही उसके लिए सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों पर विचार करने का फैसला कर सकता है।

CBSE बोर्ड परीक्षाओं के बीच बड़ा फैसला, सभी स्कूलों को दिशानिर्देश जारी, 1 अप्रैल से लागू हुए नियम

पिछले साल दिसंबर में सीबीएसई बोर्ड ने घोषणा की थी कि अब वह छात्रों को बोर्ड परीक्षा में मिले कुल अंकों के आधार पर फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिविजन में नहीं बांटेगा. बोर्ड ने बताया कि उसने 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को दी जाने वाली ‘डिस्टिंक्शन’ कैटेगरी भी बंद कर दी है. वह किसी भी छात्र के लिए अंकों के ओवरऑल प्रतिशत की गणना नहीं करेगा। अगर किसी उच्च शिक्षा या जॉब व नौकरी के लिए 10वीं या 12वीं या दोनों कक्षाओं के अंकों का प्रतिशत जरूरी है तो उसका कैलकुलेशन एडमिशन लेने वाले संस्थान द्वारा प्रवेश संस्थान या एम्प्लॉयर (employer) द्वारा किया जाएगा।
CBSE Board Result 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट, कॉपी चेकिंग के काम में तेजी, परिणाम की घोषणा इस तारीख को इससे पहले से सीबीएसई छात्रों की मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं करता है। सीबीएसई का कहना है कि ऐसा करने का उद्देश्य छात्रों के मन में रिजल्ट के डर को कम करने के साथ छात्रों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के लिए किया जा रहा है। बोर्ड परीक्षा में नंबरों के चलते स्टूडेंट में एक दूसरे के प्रति द्वेषभाव होते थे, जो अब सीबीएसई के नो परसेंटेज, नो डिविजन और नो टॉपर प्लान से नहीं होगा।

 


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…