• April 13, 2024

राजेंद्र के खिलाफ 6 विधायकों और एक मंत्री ने रचा चक्रव्यूह, तोड़ने के लिए चार मैदान में

राजेंद्र के खिलाफ 6 विधायकों और एक मंत्री ने रचा चक्रव्यूह, तोड़ने के लिए चार मैदान में

ट्राईसिटी एक्सप्रेस न्यूज। भिलाई

दुर्ग लोकसभा चुनाव दिलचस्प होते जा रहा है, यह चुनाव दुर्ग में पार्टी नहीं व्यक्तिगत हो चला है। मतदाता पार्टी नहीं प्रत्याशी का चेहरा देखकर वोट देने की तैयारी में हैं। मुख्य रूप से प्रबुद्धजन और मध्यमवर्गीय लोगों द्वारा इस पर ही विचार किया जा रहा है, कि पार्टी के बजाए प्रत्याशी का चेहरा देखकर इस बार वोटिंग की जाए। इन सबके बीच बीजेपी के प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थन में लोकसभा क्षेत्र के छह विधायक गजेंद्र यादव, ललित चंद्राकर, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, रिकेश सेन, ईश्वर साहू, दीपेश साहू और मंत्री दयालदास बघेल ने मोर्चा संभाल लिया है। इन विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क तेज कर दिया है। एक चक्रव्यूह की रचना की है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थन में वोट पानी की रणनीति बनाई गई है। बाकायदा शेड्यूल जारी कर ये विधायक क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। राजनीतिक बिसात सजा रहे हैं। इन विधायकों से निपटने के लिए कांग्रेस मंद वैसे दिग्गज नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू, अरुण वोरा, प्रदीप चौबे, रवींद्र चौबे, आशीष छाबड़ा, वर्तमान विधायक देवेंद्र यादव मोर्चा संभाले हुए हैं, लेकिन भाजपा विधायकों के चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू की युवा सेना आगे चल रही है। चार कांग्रेस नेता और युवा चेहरे विधायकों की रणनीतियों का पलीता करने में जुटे हैं। इनमें क्षितिज चंद्राकर, धीरज बाकलीवाल, जयंत देशमुख, मुकेश चंद्राकर प्रमुख हैं। इनके साथ युवाओं की एक बड़ी टीम है, जो हर समय की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। युवाओं को जोड़ने से जनसमर्थन जुटाने का काम कर रही है।
मोदी फैक्टर सिर्फ सामने नजर आ रहा, पब्लिक संशय में
चुनाव को लेकर भाजपा के पक्ष में माहौल अधिक नजर आ रहा है, लेकिन ये सिर्फ प्रचार-प्रसार तक सीमित है। मोदी फैक्टर सामने नजर आ रहा है, लेकिन पब्लिक संशय में है। अब भी यह स्पष्ट नहीं है कि वे वोट किसको करेंगे। दुर्ग लोकसभा में प्रत्याशी के चेहरे के आधार पर वोटिंग की संभावना बढ़ गई है। इधर दोनों ही राजनीतिक दल समाजों को साधने में जुटे हुए हैं। बता दें कि दुर्ग लोकसभा से बड़ी राजनीतिक पार्टी ने साहू समाज से जितने बार भी उम्मीदवार उतारे हैं, उन्हें जीत मिली है। साहू समाज एक बड़ा वर्ग है। हार-जीत को प्रभावित करने वाला समाज है। दुर्ग लोकसभा में करीब 31 प्रतिशत वोट शेयर इनका ही है। राजेंद्र साहू इसी समाज से आते हैं, इस वजह से उन्हें इस समाज से ज्यादा वोट पड़ने की संभावना है। इसके अलावा दुर्ग विधानसभा में भी राजेंद्र की पैंठ है। विजय बघेल ग्रामीण क्षेत्र में मजबूत हैं। हालांकि वे वर्तमान सांसद है, लोगों ने पिछले चुनाव में उन्हें रिकार्ड मतों से जीत दिलाई थी।
15 अप्रैल को दो बड़ी सभाएं, वर्तमान और एक्स सीएम दुर्ग शहर में
15 अप्रैल को दोनों प्रमुख राजनीति पार्टियों को बड़ी सभा होनी है। भाजपा की सभा रविशंकर स्टेडियम में होगी, जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव, विधायक गजेंद्र यादव, रिकेश सेन जैसे प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे, जो वर्तमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में सभा करेंगे। इधर कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू की भी 15 अप्रैल को सभा है। यह सभा पुरानी गंजमंडी में होगी। सभा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, चरणदास महंत, अरुण वोरा, देवेंद्र यादव, धीरज बाकलीवाल, प्रदीप चौबे सहित अन्य कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद रहेंगे।


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…