• December 31, 2022

15 जनवरी को फ्लावर शो, 5 से होगा पंजीयन: बाकलीवाल

15 जनवरी को फ्लावर शो, 5 से होगा पंजीयन: बाकलीवाल

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग। शहर विधायक अरुण वोरा के मार्गदर्शन में लगातार चौथी बार भव्य फ्लॉवर शो का आयोजन राजेंद्र पार्क में होगा।  शुक्रवार को महापौर धीरज बाकलीवाल ने पर्यवारण प्रभारी सत्यवती वर्मा, पिछड़ा वर्ग के आयोग के उपाध्यक्ष आरएन वर्मा एवं अधिकारियों के साथ राजेन्द्र पार्क का निरीक्षण कर समीक्षा बैठक ली। नगर निगम द्वारा यह चौथी बार भव्य फ्लावर शो का कार्यक्रम राजेंद्र पार्क में 15 जनवरी को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के दिशा निर्देश पर फ्लॉवर शो कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी जितेंद्र समैया एवं सहायक अभियंता नोडल अधिकारी आर.के. पालिया, वीपी मिश्रा को नियुक्त किया गया है। महापौर धीरज बाकलीवाल के दिशा निर्देश पर पर्यावरण विभाग प्रभारी सत्यवती वर्मा ने निगम के इस भव्य फ्लॉवर शो कार्यक्रम में इस बार दुर्ग के द्वारा पारिवारिक वातावरण के अनुसार मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं इसके साथ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्टॉल बनाए जायेगे, 5 जनवरी 2022 से प्रतिभागी सुबह 9.30 बजे से लेकर शाम 5,30 बजे तक राजेन्द्र पार्क में पहुँचकर अपना पंजीयन कराकर भाग ले सकेंगे। महापौर एवं पर्यावरण प्रभारी ने राजेन्द्र पार्क में फ्लावर शो की तैयारी को लेकर निरीक्षण कर नोडल अधिकारी जितेंद्र समैया निर्देशित किया।इस दौरान श्वेता महिलवर,श्रीमती भारती ठाकुर, थानसिंग यादव,उद्यान प्रभारी अनिल सिंह इस दौरान प्रदेश सचिव अनूप वर्मा,जनसपर्क अधिकारी थानसिंग यादव,अनीश रजा,निखिल खिचरिया,निकिता मिलिंद,बृजलाल तिवारी मौजूद रहें।राजेन्द्र पार्क फ्लॉवर शो में निशुल्क 60 दुकानों स्ट्रॉल लगेगा,वन विभाग एवं संजीवनी को पत्र लिखकर आमंत्रित किया जाएगा, राजेन्द्र पार्क में रंगरोहन व गार्डन को व्यवस्थित करने,झूले को रंगरोहन के साथ टूटे हुए झूलो को मरमत के साथ साथ साफ साफ व्यवस्थाएं दुरुस्त सहित प्रकाश व्यवस्थाओ में ध्यान रखने को कहा गया साथ ही दादा दादी नाना नानी पार्क से पीछे राजेन्द्र पार्क की ओर नागरिको के आवागमन के लिए सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिए स्ट्रीट लाइन लगवाने को कहा गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और शहर के प्रतिभाओं को निखारने का मौका भी दिया जाएगा। महापौर धीरज बाकलीवाल के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है। उद्यानिकी सलाहकार समिति की बैठक में इसे पारित किया गया। बैठक सत्यवती वर्मा ने ली थी। इसके साथ ही पंजीयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।


Related News

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में दुर्ग के पत्रकार, दुर्ग प्रेस क्लब ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार के लिए मांगा न्याय

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में दुर्ग के पत्रकार, दुर्ग…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर के निर्मम हत्या मामले में मीडिया…
वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चंद्राकर नहीं रहे, शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार

वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चंद्राकर नहीं रहे, शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में होगा…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर (75 वर्ष) का आज दिनांक 08/01/2025 बुधवार को सुबह…
समय-सीमा बैठक के बाद कलेक्टर शर्मा ने सुनी जनदर्शन में लोगों की समस्याएं, 32 आवेदन आए

समय-सीमा बैठक के बाद कलेक्टर शर्मा ने सुनी जनदर्शन में लोगों की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेमेतरा। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की उपस्थिति मे आज मंगलवार को समय सीमा की…