- January 11, 2024
पब्लिक के साढ़े 3 करोड़ डूबाने की तैयारी, विधायक गजेंद्र यादव के निर्देश पर पुलगांव नाला डायवर्सन का नया प्लान
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
शहर की आधी आबादी को तक साफ पानी के लिए बनाए गए पुलगांव नाला डायवर्सन में खर्च किए गए साढ़े 3 करोड़ रुपए डूबने वाले हैं। वर्तमान विधायक गजेंद्र यादव को बना डायवर्सन पसंद नहीं है। उन्होंने नई जगह से नाले का पानी नदी तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को प्लान बनाने कहा है। बुधवार को इसका सर्वे भी किया गया। इसके मायने यह है कि अब और पैसा खर्च किया जायेगा। नई ठेका एजेंसी आयेगी। नए सिरे से पूरा काम होगा। इसका मतलब आप समझ सकते हैं। यह नाला डायवर्सन भाजपा के शान्यमे ही पहले स्वीकृत हुआ, जिसमे काम कांग्रेस की सरकार में पूरा हुआ। दावा है की नया डायवर्सन शहर की जनता को गंदा पानी व बरसात में जल भराव से निजात दिलाएगा। शहर के सात तालाबों को आपस में जोड़कर अतिरिक्त पानी नदी में छोड़ा जाएगा वहीं पुलगांव नाला का गंदा पानी एनीकट के नीचे छोड़ने अतिरिक्त चैनल बनाया जाएगा श्री यादव ने जलसंसाधन विभाग के ईई , निगम आयुक्त एवं स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से मौके का मुआयना कर इसके योजना तैयार की एवं जरूरी दिशा निर्देश दिए
गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से निगम की गलती से संपवेल पुलगांव नाला में स्थापित हो गया है जिसकी वजह से शहर की जनता को गंदा पानी पीने मजबूर होना पड़ता है इसके मद्देनजर श्री यादव आज सुबह से मौके का अधिकारियों की संयुक्त टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया अधिकारियों ने संपवेल के पास बने एनीकट को नाकाफी बताया उन्होंने पुलगांव नाला के पानी को संपवेल के पहले अतिरिक्त चैनल बनाकर एनीकट के नीचे छोड़ने निर्देश दिया
तालाब के अतिरिक्त पानी से 5 सौ एकड़ में होगी सिंचाई
इसी प्रकार डोंगिया तालाब, टप्पा तालाब, बाबू तालाब, हत्यारा तालाब , भांगड़देव तालाब सहित सात तालाबों को आपस में जोड़कर इसके अतिरिक्त पानी को नहर नाली के माध्यम से बघेरा, कोटनी , मोहलाई की ओर डायवर्ट कर उक्त पानी से खेतों में फसलों की सिंचाई की जाएगी इससे इन क्षेत्रों के लगभग 5 सौ एकड़ क्षेत्र की सिचाई होगी इससे किसानों को लाभ मिलेगा वहीं तालाब का गंदा पानी इसके माध्यम से बाहर आने से तालाब साफ सुथरा भी रहेगा वहीं बरसात में होने वाले जलभराव से भी इससे राहत मिलेगी उक्त नहर के माध्यम से बरसात का पानी सीधे शिवनाथ नदी में चला जाएगा इसी प्रकार टप्पा तालाब व भांगड़ देव तालाब को साफ करने में छोड़े जा रहे सिवरेज की पानी के लिए नहर नाली बनाने कार्य योजना बनाने उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि इसके डूबान में आने वाले घरों में रहने वाले लोगों को इससे राहत मिले