- January 6, 2024
बेंगलुरू, हैदराबाद, मुंबई जैसा आईटी पार्क दुर्ग में बनेगा, कुक्कुट पालन केंद्र में फरवरी से होगी शुरुआत
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
लंबे समय बाद दुर्ग शहर में कोई बड़ा काम होने जा रहा है, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। आईटी के क्षेत्र में काम करने वाले स्थानीय युवाओं को बड़े शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा। उन्हें दुर्ग में ही रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। बेंगलुरू, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, दिल्ली जैसे महानगरों की तरह दुर्ग में भी आईटी पार्क बनेगा। देश-विदेश की प्रसिद्ध आईटी कंपनियां यहां निवेश करेंगे। अपना ऑफिस खोलेंगी, फरवरी से ऑफिस खोलने की तैयारी है। आईआईटी भिलाई इसे ऑपरेट करेगा। इसे लेकर विधायक गजेंद्र यादव ने कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी और आईआईटी के डायरेक्टर राजीव बैठक के साथ बैठक की। उन्हें निर्देशित किया कि आईटी पार्क से जुड़े सारे काम जल्द शुरू किए जाएं। कुक्कुट पालन केंद्र जेल रोड की करीब 80 एकड़ जगह पर यह आईटी पार्क बनाया जाना तय किया गया है। कुक्कुट केंद्र की पुरानी बिल्डिंग को उपयोग में लाया जाएगा। ताकि जल्द काम शुरू हो सके।
इन्फोसिस, अडाणी, रिलायंस जैसी कंपनियां निवेश करेंगी
आईटी पार्क में इन्फोसिंस, अडाणी, रिलायंस जैसी मल्टीनेशनल कंपनियां निवेश करेंगी। जहां सॉफ्टवेयर, एआई, आईटी से जुड़े काम होंगे। वर्तमान में इन कामों को लेकर लोगों को महानगरों का रुख करना पड़ता है। अब दुर्ग में इसकी सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस नए प्रोजेक्ट से दुर्ग का तेजी से विकास होगा। रोजगार के अवसर बनेंगे। बाहर से लोगों की आवाजाही बढ़ेगी।