- November 9, 2023
छात्रों ने मतदाता जागरूकता के लिए निकाली रैली
छत्तीसगढ़ कृषि महाविद्यालय धनोरा के बीएससी (कृषि) अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं ने ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के अंतर्गत गोद गांव कोडिया में सोशल वर्क के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली वहा के स्कूल के छात्रों के साथ मिलकर निकाली जिसमे गांव के लोगो को मताधिकार के लिए जागरूक किया एवम शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल में वृक्षारोपण किया जिसमे कई प्रकार के पौधे लगाए गए l इस कार्यक्रम में रावे
कोऑर्डिनेटर विवेक पांडे , डॉक्टर राखी कोरी, स्कूल शिक्षक ,और शौर्य युवा संगठन के आदित्य भारद्वाज के साथ पारख,ईश्वर,थामस,ओमशंकर,अमृत,तरुण,निशांत,उमाकांत,सुदीप,मनोज,वैभव,रितेश,कारगिल,मनीष,विपिन,आर्यन,देवशंकर,अमन, जानवी,रितिका,वेनिका,निकिता,होशंगी,प्रज्ञा,आस्था,दमयंती,आकांक्षा,अनीशा आदि छात्र छात्राएं शामिल हुए l