- December 26, 2022
इंदिरा मार्केट डिवाइडर को लेकर व्यापारियों का आक्रोश, नहीं हटाया तो जिम्मेदारों का पुतला फूंकने से लेकर अन्य तरीके से करेंगे विरोध
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
पटेल चौक दुर्ग से अग्रसेन चौक तक बने डिवाइडर का व्यापारियों ने खुलकर विरोध शुरू कर दिया। है। उनके मुताबिक उनमें डिवाइडर बनाए जाने के बाद से आक्रोश है। पिछले दिनों व्यापारियों ने बैठक की। बैठक में जिम्मेदारों से डिवाइडर हटाने मांग करने अन्यथा प्रदर्शन करने के लिए सहमति बनाई है। व्यापारियों ने कहा कि डिवाइडर बनने के बाद सड़क के दोनो तरफ दुकान लगाने वालों के सामने भूखों मरने के नौबत आ गई है। पार्किंग के इंतजाम नहीं होने से खरीदार दुकान नहीं आ रहे हैं। निगम हर समय सड़क पर वाहन खड़े किए जाने पर व्यापारियों को डराने का प्रयास करता है। टैक्स के नाम पर लगाता शुल्क लेता है लेकिन सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही। डिवाइडर के निर्माण में 1 करोड़ रुपए खर्च किए गए, लेकिन यह सफेद हाथी साबित हो रहे हैं। व्यापारियों ने कहा कि वे जिम्मेदारों से डिवाइडर हटाने की मांग करेंगे। मांग पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। उन्हें उम्मीद है कि शहर विधायक अरुण वोरा उनकी मांगों को पूरा करेंगे। इसमें दुर्ग सांसद सरोज पांडेय और संसद विजय बघेल का उन्हें सहयोग मिलेगा। आयोजित बैठक में राकेश जैन, अनिल बल्लेवार, अशोक पटेल, लालचंद अठवानी, हनी बदानी, रितेश जैन, मोहित भंडारी, विंटसेंट डिसूजा सहित अन्य मौजूद थे।
गुण्डरदेही और दल्ली राजहरा में हटाया जा चुका डिवाइडर
व्यापारियों ने बताया कि इससे पहले दल्ली राजहरा और गुण्डरदेही में भी इस तरह का डिवाइडर बनाया गया था, जिसे लोगों के विरोध के बाद हटा दिया गया था। इसलिए दुर्ग में भी जनप्रतिनिधियों के ऐसे ही प्रयास की जरूरत है।