- November 22, 2022
बेशर्म सिस्टम, हर बार लीकेज सुधारे बिना ही सड़क बना रहे, 3 महीने बाद ही सड़क पर फिर गड्ढे, 5 साल से ऐसा ही चल रहा
यह सड़क धमधा नाका के करीब स्थित जल कमल कलश से आदित्य नगर चौक की तरफ जाने वाले। जवाहर नगर के करीब इस सड़क पर एक बड़ा लीकेज पानी की पाइपलाइन पर है। इसके मेंटेनेंस के नाम पर पिछले करीब 5 साल से सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। इस बीच तीन बार सड़क बनाई जा चुकी है, जो खराब हो चुकी है। जानकारों की मानें तो इस सड़क पर कई जगह लीकेज हैं, जिन्हें बनाने के बजाए छोड़ दिया गया है। सड़क बनने की वजह से ये लीकेज पहले तो सामने नहीं आए, लेकिन अब नजर आ रहे हैं। स्थानीय निवासी व अधिवक्ता अनिल जायसवाल ने बताया कि निदान 1100 में भी वे शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। यह लीकेज एक स्थाई समस्या का रूप ले चुका है। जिसके नाम पर निगम के कुछ अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं। समस्या स्थानीय निवासियों को झेलनी पड़ रही है। आए दिन पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है।