- September 19, 2024
सरपंच पति से एक लाख रुपए की रिश्वत लेने वाला लेखापाल निलंबित
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
कवर्धा
पिछले सप्ताह एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने जिले में दबिश दी थी। इस टीम ने बोड़ला जनपद पंचायत के अकाउंटेंट नरेन्द्र कुमार राउतकर को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा था। प्रार्थी मोती बैगा निवासी ग्राम कुकरापानी, तहसील बोड़ला ने एंटी करप्शन ब्यूरो के रायपुर कार्यालय में शिकायत की थी कि उसकी पत्नी ग्राम पंचायत कुकरापानी की सरपंच है। शासन द्वारा उनके ग्राम पंचायत को आंगनबाड़ी भवन कार्य के लिए 11.69 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। धनराशि का आहरण जपं बोड़ला कार्यालय से होना था। लगभग 5.84 लाख रुपए ग्राम पंचायत को जारी भी कर दिए गए थे। लेकिन, जनपद कार्यालय के अकाउंटेंट नरेन्द्र कुमार राउतकर द्वारा अगली किस्त जारी करने के एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी। एसीबी ने आरोपी को जेल भेज दिया था। मामले में अब अकाउंटेंट नरेन्द्र कुमार राउतकर को कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने जनपद पंचायत बोड़ला के सीईओ द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के आधार पर सस्पेंड किया है। एसीबी के रिमांड में लेकर अपने अभिरक्षा में रखे जाने व गिरफ्तारी अवधि 48 घंटे से अधिक होने के कारण नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,