• November 23, 2022

एक्शन में नए आयुक्त व आईएएस लक्ष्मण तिवारी, व्यापारियों से कहासुनी भी हुई

एक्शन में नए आयुक्त व आईएएस लक्ष्मण तिवारी, व्यापारियों से कहासुनी भी हुई

शहर की साफ सफाई और सुंदरता को लेकर पदभार करते ही एक्शन मोड पर- प्रशिक्षु आयुक्त लक्ष्मण तिवारी :

-देर शाम 3 घंटे पैदल बाजार क्षेत्र का किया निरीक्षण, कहा अंतिम बार दी जा रही समझाईश, इसके बाद भी व्यवस्था बिगाड़ी तो होगी कार्रवाही जप्ती के साथ 10 हज़ार का होगा जुर्माना:

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। निगम के नए आयुक्त व आईएएस लक्ष्मण तिवारी चार्ज लेते ही एक्शन मोड में हैं। नाली और सड़क बाधा को लेकर उन्होंने सराफा लाइन दुर्ग में कार्यवाही की। इस दौरान व्यापारी उनसे उलझ पड़े। दोनों पक्षों में जमकर कहा सुनी भी हुई। इसके बाद मारोटी बर्तन, रुई भंडार और एक बुटीक संचालक पर कार्यवाही की गई। उन पर 107,16 का केस बनाया गया। तिवारी को प्रशिक्षु आयुक्त के रूप में एक महीने के लिए पदस्थ किया गया है।वे 21 नवंबर से 23 दिसम्बर तक यहाँ पदस्थ रहेंगे।इस अवधि में वे निगम के कामकाज सहित अन्य कार्यो को समझेंगे। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर शहर की सुंदरता और साफ-सफाई को लेकर सहायक कलेक्टर निगम में पदस्थ प्रशिक्षु आयुक्त लक्षण तिवारी एक्शन मोड पर आ गए है। उन्होंने अधिकारियों के साथ इंदिरा मार्केट मोती काम्प्लेक्स से निरीक्षण शुरू किया। उन्होंने इंदिरा मार्केट क्षेत्र में दुकानदारों ने और फल ठेले वालों ने सड़क पर कचरा बिखरा दिया था जिस पर सहायक कलेक्टर ने उन्हें समझाइश देते हुए कहा कि शहर आपका है। शहर की सुंदरता की जिम्मेदारी भी समझिये। इस तरह से कचरा फैलाने से बहुत खराब संदेश जाता है और आपके आसपास का वातावरण भी बहुत प्रदूषित होता है।जिन दुकानदारों ने कचरा फैलाया था, उन्होंने अपनी जिम्मेदारी समझी और तत्काल कचरा डस्टबिन में डाला। सहायक कलेक्टर ने दुकानदारों को अंतिम बार समझाईश देते हुए कहा कि इसके बाद भी व्यवस्था बिगाड़ी तो होगी कार्रवाही जप्ती के साथ 10 हज़ार का जुर्माना होगा,3 घंटे इंदिरा मार्केट क्षेत्र, मोती काम्प्लेक्स के पश्चात उन्होंने इंदिरा मार्केट पार्किंग, प्रेस काम्प्लेक्स,सदर बाजार, हटरी बाजार, पांच कंडील, सराफा बाजार मोती काम्प्लेक्स साफ सफाई और व्यवस्था का जायजा लिया।सहायक कलेक्टर ने निर्देश दिया कि कुआं चौक के आसपास लगे फल ठेले, चाट ठेले और दुकान के बाहर समान सजाकर रखें गये, साइन बोर्ड को तत्काल हटवाए। सहायक कलेक्टर लक्ष्मण तिवारी ने इंदिरा मार्केट के दुकानदारों को निर्देश दिया कि पार्किंग के बाहर खड़े वाहन के मालिकों को समझाइश दें कि वाहन पार्किंग में ही खड़ी करें। यातायात तथा निगम की टीम लगातार मॉनिटरिंग करें और बेतरतीब वाहनों पर कार्रवाई करें।सहायक कलेक्टर ने सड़क पर टेंट लगाकर और सामान फैला कर व्यवसाय करने वालों को भी समझाइश दी। उन्होंने कहा कि आप लोगों को यह अंतिम समझाइश दी जा रही है। शहर की सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। बाजार की सुंदरता से बाजार में व्यवसाय में भी वृद्धि होती है। बाजार में गंदगी और प्रदूषण होने से बीमारी का खतरा आपके लिए भी बढ़ता है। इसके साथ ही बाहर टेंट लगाकर समान रखने से ट्रैफिक की बड़ी दिक्कत सामने आती है। इससे बाजार अव्यवस्थित हो जाता है और बाजार की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ता है तथा उपभोक्ताओं को भी परेशानी होती है। व्यवस्था का पालन करना सबके हित में होता है और इससे शहर की सुंदरता भी बढ़ती है और बेहतर व्यवस्था का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि निगम का अमला लगातार सक्रिय रहेगा। आप नियमित रूप से कचरा डस्टबिन में डालें। निगम की स्वच्छता दीदी इन्हें एकत्रित करती रहेगी। इस तरह से शहर की सफाई व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। सहायक कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, अतिक्रमण अधिकारी शिव शर्मा,सहायक राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।


Related News

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी, दिग्गज नेताओं को बदलना होगा मैदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी, दिग्गज नेताओं को…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुआ।…
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में दुर्ग के पत्रकार, दुर्ग प्रेस क्लब ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार के लिए मांगा न्याय

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में दुर्ग के पत्रकार, दुर्ग…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर के निर्मम हत्या मामले में मीडिया…
वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चंद्राकर नहीं रहे, शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार

वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चंद्राकर नहीं रहे, शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में होगा…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर (75 वर्ष) का आज दिनांक 08/01/2025 बुधवार को सुबह…