- May 3, 2023
सावधान हो जाइए, सरकारी सिस्टम की लापरवाही, ट्रांसफार्मरों के आसपास खुले तारों के रूप में घूम रही मौत, चपेट में आने से मवेशी की जान पर बन आई, फिलहाल सुरक्षित
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
वार्ड क्रमांक 22 तितुरडीह के महोबे किराना के पास एक गाय को करंट लग गया, जिसमें गाय को कोई हानि तो नहीं हुई जिसे लेकर विद्युत विभाग के अधिकारी अंजू देसाई को पूरी जानकारी देकर ठीक कराने एवं निगम इंजीनियर विकास दमाहे को भी अवगत कराया गया। ट्रांसफार्मर को ऊंचा करने रोड के बीचो बीच खंभे को हटाने हेतु कहा गया। पार्षद काशीराम कोसरे जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। शहर के अधिकांश ट्रांसफार्मर के आसपास कमोबेश यही स्थिति है। खुले तारों के रूप में ट्रांसफार्मर के आसपास मौत घूम रही है। बारिश की वजह से परेशानी बढ़ गई है।