• March 17, 2023

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की वादा खिलाफी, विरोध में उतरे संभाग के सारे कोटवार, रैली निकाल ज्ञापन भी सौंपा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की वादा खिलाफी, विरोध में उतरे संभाग के सारे कोटवार, रैली निकाल ज्ञापन भी सौंपा

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

वादाखिलाफी को लेकर दुर्ग में जुटे संभागभर के कोटवारध रना व रैली कर अपनी दो सुत्रीय मांगो पर की आवाज बुलंद

दुर्ग। दुर्ग संभाग के कोटवार गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में दुर्ग में जुटे। यहां उन्होने मानस भवन के पास कोटवार एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के बैनरतले धरना देकर राज्य की भूपेश बघेल सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
लगाया और कोटवारों का नियमितिकरण करते हुए राजस्व विभाग में संविलियन करने व मालगुजारी भूमि का मालिकाना हक देने भू.रा.संहिता में संशोधन करने की अपनी दो सुत्रीय मांगो को लेकर जोरदार आवाज बुलंद की। धरना उपरांत
कोटवारों ने रैली निकाली। यह रैली मेनोनाइट चर्च,बस स्टैण्ड होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां कोटवार एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और कोटवार हित में मांगे पूर्ण करने पर जोर दिया गया। इसके पहले धरना में कोटवार एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के संभागीय अध्यक्ष साहेबदास मानिकपुरी और प्रांतीय सचिव नागेश्वर चौहान संयुक्त रुप से कहा कि आजादी के पूर्व से कोटवार पीढ़ी दर पीढ़ी शासन की अंतिम कड़ी के रूप में ग्रामीण स्तर पर रहकर निष्ठापूर्वक अपनी सेवा देते आ रहे है,परन्तु विडम्बना है कि कोटवारों को आज तक नियमित कर्मचारी का दर्जा नहीं मिला है। चुनाव पूर्व कांग्रेस घोषणा पत्र में इस बात का उल्लेख किए जाने के बाद भी शासन द्वारा कोई पहलbनहीं की गई है। सन 2019 में पाटन में आयोजित सम्मेेलन में भी मांगो को पुरा करने का वादा किया गया था। जिस पर आज तक कोई कार्रवाही नही की गई
है। जिसके कारण प्रदेश के कोटवारों में शासन के प्रति असंतोष व्याप्त है।
श्री मानिकपुरी व श्री चौहान ने कहा कि वर्तमान बजट में मानदेय में नाम मात्र की वृद्धि की गई। जिससे कोटवार मायूस है।वैसे ही भू.पू. मालगुजारों द्वारा दी गई माफी जमीन जो अपने-अपने राजस्व मंत्रीत्व कार्य काल में मालिकाना हक में दिया था,वह जमीन भा.ज.पा. शासन काल में वापस ले ली गई थी। उसे वापस कोटवारों के हक में देने हेतु कोटवारों के प्रांतीय सम्मेलन में वादा किया गया था,जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया। जिससे भी कोटवारों में निराशा है। उन्होने कहा कि अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की कवायत चल रही है। आंगनबाड़ी व सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाकर उन्हे सौगात दे दिया गया,पर 75 वर्ष स्वतंत्रता के बीत जाने के बाद कोटवार आज भी गुलामी की जिन्दगी जीने को मजबूर है। जिनकी ओर शासन द्वारा ध्यान नही देना दुर्भाग्यपूर्ण है। मांगे पूर्ण नहीं होने से धरना व रैली में कोटवार खासे आक्रोशित नजर आए। उनका यह आक्रोश धरना व रैली के बीच-बीच में शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी के रुप में प्रकट होता रहा है। धरना व रैली में बालोद जिलाध्यक्ष केजूराम सोनवानी,मुरलीदास,जागृतदास मानिकपुरी के अलावा दुर्ग,बेमेतरा,बालोद,राजनांदगांंव,कवर्धा,मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी,खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले से बड़ी संख्या में कोटवार शामिल हुए।


Related News

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पक्के आवास का सपना देखने वाले गरीब वर्ग के लिए आज का दिन…
डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है कामः शिवराज सिंह चौहान

डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दुर्ग जिले के नगपुरा में आज मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन…
पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…