- May 6, 2023
स्टूडेंट्स ने देखी कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता यूनिवर्सिटी
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
छग कृषि कालेज के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
छग कृषि कालेज, धनोरा रिसाली के बी. एससी. (कृषि) प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर का शैक्षणिक भ्रमण किया, जहाँ उन्होंने दूरदर्शन के समाचार तथा कार्यक्रमों के प्रसारण सम्बन्धी जानकारियों को प्राप्र्त किया तथा टी वी में प्रसारण के दौरान कैमरा साउंड तथा बैक ग्राउंड के महत्व के बारे में जाना। इस दौरान छात्र छात्राओं ने कृषि सम्बन्धी परिचर्या का आयोजन भी किया जिसमें अनन्या शर्मा, अन्वेषा तिवारी, श्वेता बिंझलेकर, रिया शर्मा, कुसुम रेड्डी, शिक्षा मिश्रा आदि ने
भाग लिया।
उन्होंने टी वी प्रसारण का तकनीकी पक्ष जैसे प्रकाश के लिए उपयोग किये जाने वाले अलग अलग प्रकार के लाइट्स जैसे ‘की लाइटÓ, ‘फॉल लाइटÓ, ‘बैक लाइटÓ आदि तथा कैमरा को सेट करने के अलग अलग कोण जैसे पहला कैमरा 45 डिग्री, मध्य में रखे जाने वाला कैमरा का कोण 90 डिग्री आदि की जानकारी भी प्राप्त की। इसके अतिरिक्त छात्र छात्राओं ने ग्रीन स्क्रीन जिसका उपयोग पृष्ठभूमि को दर्शकों के आकर्षक बनाने के लिए किया जाता है, उसको भी देखा और समझा।
इसके पश्चात रेडियो संवाद 90.8 स्नरू का भ्रमण किया जहाँ उन्होंने रेडियो प्रसारण के दौरान
होने वाली गतिविधियों को सुना तथा अपनी अपनी प्रस्तुति दी।
इसके साथ विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किये गए नाटक का रेडियो प्रसारण भी देखा। इस भ्रमण में अमित चौहान, दीपक साहू, रेडियो जॉकी बॉबी राजपूत तथा रेडियो तकनीशियन ज्योति साहू ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।
इस पूरे शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छत्तीशगढ़ कृषि महाविद्दालय के प्राध्यापक श्री विवेक पाण्डेय छात्रों के साथ उपस्थित रहे ।