- November 19, 2022
लीजेंड्री एक्ट्रेस तबस्सुम का निधन: 78 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
लीजेंड्री बॉलीवुड एक्ट्रेस तबस्सुम का 78 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके बेटे ने मीडिया से इस बात की पुष्टि की। उनके बेटे होशांग गोविल के मुताबिक, 18 नवंबर को शुक्रवार की शाम को तबस्सुम ने आखिरी सांस ली।
21 साल तक तबस्सुम ने दूरदर्शन पर किया काम
तबस्सुम ने 1947 में बेबी तबस्सुम के नाम से हिंदी फिल्म ‘नरगिस’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था। 70 के दशक में एक कामयाब टेलीविजन होस्ट के तौर पर भी अपनी एक अलग पहचान बनाई। दूरदर्शन पर तकरीबन 21 साल तक चले टॉक शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन में’ में वे कई बड़ी-बड़ी हस्तियों का इंटरव्यू करती थीं। इसके अलावा, वे पिछले कई सालों से अपने यू ट्यूब चैनल के लिए भी लगातार वीडियो बनाती आ रही हैं।