• December 14, 2023

महादेव एप का मास्टर माइंड दुबई से गिरफ्तार, भिलाई के कई पत्रकारों के नाम पर आईडी और संलिप्तता की चर्चा

महादेव एप का मास्टर माइंड दुबई से गिरफ्तार, भिलाई के कई पत्रकारों के नाम पर आईडी और संलिप्तता की चर्चा

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

सट्टेबाजी में मनी लॉड्रिंग और हवाला केस में 3 साल से फरार महादेव एप का मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल दुबई में पकड़ा गया है। वहां की पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। उसके साथ रवि उप्पल सट्टेबाजी से जुड़े दो अन्य को पकड़ा गया है, जो दुबई में बैठकर भारत में सट्टे का ऑनलाइन नेटवर्क चला रहे हैं। छत्तीसगढ़ से उन्होंने ऑनलाइन सट्टा शुरू किया था। सौरभ के सरकारी और राजनीतिक तंत्र के अलावा मीडिया में भी घुसपैठ है। शुरुवाती दिनों में भिलाई के कुछ पत्रकारों के साथ उसकी सांठगांठ की खबर है। बाद में उन पत्रकारों को चलाने की आईडी भी दी गई। खबर है कि अब पुलिस ऐसे पत्रकारों के भी रिकार्ड खंगाल रही है। बता दें की पहले भी ऐसी जांच हुई, लेकिन आगे नहीं बढ़ पाई थी। अब सरकार बदलने के बाद पीएम मोदी के निर्देश के बाद महादेव एप मामले में पुलिस भी सख्ती के मूड़ में है।

बाद में देश के कई राज्यों में नेटवर्क फैलाया। पुलिस में वांटेड होने के बाद वे दुबई भाग निकले। पुलिस के साथ केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनके खिलाफ जांच कर रही है। ईडी ने रवि और उसके पार्टनर सौरभ चंद्राकर के खिलाफ पहले लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया था।आरोपियों की दुबई भागने की पुख्ता सूचना के बाद ईडी ने रेडकॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया। इंटरपोल की मदद से दुबई की स्थानीय पुलिस ने रवि को उसके 12 राज्य 61 संस्करण दो हजार करोड़ से ज्यादा का फैला है।

इंडी ने 2 महीने पहले महादेव बैटिंग एप मामले में मुंबई, कोलकाता और भोपाल में करीब 39 ठिकानों पर छापेमारी कर 417 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। केंद्र सरकार ने 1 महीने पहले ही महादेव सट्टेबाजी एप समेत 22 अवैध सट्टेबाजी एप और वेबसाइट को ब्लॉक किया है।

रवि के साथ दो साथियों को हिरासत में लिया गया है। भारत सरकार और ईडी के अधिकारी दुबई पुलिस के संपर्क में है। प्रत्यर्पण संधि के तहत तीनों को भारत लाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि इंडी की ओर से अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

ईडी के मुताबिक भिलाई निवासी रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर दोनों महादेव एप सट्टा के प्रमोटर है। उनके साथ कई बड़े लोग जुड़े हुए है, जो उन्हें फायनेंस करते है। दोनों तीन साल पहले वे परिवार लेकर दुबई शिफ्ट हो गए थे। वहीं से सट्टेबाजी का नेटवर्क चला रहे थे। भिलाई में पहली बार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया। उसके बाद रायपुर समेत अन्य जगह कार्रवाई की गई। मनी लांड्रिंग व हवाला का कनेक्शन मिलने के बाद ईडी ने भी उनके खिलाफ केस दर्ज किया। शेष| पेज 7

ईडी को प्रमोटर के साथी ने दिया शपथ पत्र

चुनाव के दौरान प्रमोटर रवि और सौरभ से जुड़े भिलाई के युवक शुभम सोनी का एक वीडियो आया था। उसने ईडी के समंस पर बयान के तौर पर भेजा है। उसमें उसने खुद को महादेव बैटिंग एप का खुद को प्रमोटर बताया है। उसका एक होटल का भी वीडियो वायरल हुआ है। उसने पूर्व सरकार से जुड़े लोगों को 508 करोड़ देने का दावा किया है। इस संबंध में उसने दुबई दूतावास में एक शपथ पत्र दिया है। वह शपथ पत्र भारत सरकार के माध्यम से इंडी के पास आ गया है। उसमें उसने सुरक्षा और पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए किसे, कितना पैसा दिया है। उसकी पूरी जानकारी दी है। उसने कानून दस्तावेज बनाकर पेश किया है। इसकी की जांच की जा रही है।


Related News

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में दुर्ग के पत्रकार, दुर्ग प्रेस क्लब ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार के लिए मांगा न्याय

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में दुर्ग के पत्रकार, दुर्ग…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर के निर्मम हत्या मामले में मीडिया…
वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चंद्राकर नहीं रहे, शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार

वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चंद्राकर नहीं रहे, शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में होगा…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर (75 वर्ष) का आज दिनांक 08/01/2025 बुधवार को सुबह…
समय-सीमा बैठक के बाद कलेक्टर शर्मा ने सुनी जनदर्शन में लोगों की समस्याएं, 32 आवेदन आए

समय-सीमा बैठक के बाद कलेक्टर शर्मा ने सुनी जनदर्शन में लोगों की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेमेतरा। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की उपस्थिति मे आज मंगलवार को समय सीमा की…