• May 27, 2023

महादेव रेड्डी ऑनलाइन सट्टा का फिर भंडाफोड़, इंडस्ट्रियल एरिया से ऑपरेट हो रहा था

महादेव रेड्डी ऑनलाइन सट्टा का फिर भंडाफोड़, इंडस्ट्रियल एरिया से ऑपरेट हो रहा था

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

महादेव रेड्डी अन्ना ऑनलाइन सट्टा का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की लगातार कारवाई भी इसपर अंकुश लगाने मे विफल साबित हो रही है। एक दिन पहले दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे के इस कारोबार का फिर भंडाफोड़ किया। मामले में ललित सिंह पिता सतेन्द्र सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी शंकर नगर जामुल भिलाई। शुभम सिंह पिता नारायण सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी शंकर नगर जामुल भिलाई, पारस कुमार पिता स्व. लिहिन दास उम्र 24 वर्ष निवासी भनपुरी रायपुर, सौरभ सिंह पिता रूपेन्द्र सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी शंकर नगर जामुल भिलाई को पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि HIA-12 हैवी इंडस्ट्रीयल ऐरिया स्थित फैक्ट्री में रेड्डी अन्ना बुक नंबर 92 ब्रांच का संचालन हो रहा था। 4 आरोपियों के कब्जे से 01 नग लेपटॉप, 11 नग मोबाईल एवं 02 नग पासबुक, 03 नग चेकबुक बरामद किया गया है। मिले बैंक खातों एवं मोबाईल नंबरों के सूक्ष्म विश्लेषण किया जा रहा है। घटना स्थल फैक्ट्री के मालिक को नोटिस भेजकर जानकारी ली जा रही है।

पुलिस ने बताया कि दुर्ग जिले में महदेव रेड्डी अन्ना ऑन-लाईन सट्टा एप्प द्वारा सट्टा चलने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी ) आशीष कुमार बछोर (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) राजीव शर्मा (रा.पु.से.) को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक मनीष शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम गठीत कर कार्यवाही हेतु लगाया गया।

टीम द्वारा ऑन लाईन गेमिंग एप्प महादेव, रेड्डी अन्ना, लॉयन बुक, अंबानी बुक, ऑरेंज बुक, परी बुक से जुड़े सट्टा कारोबारियों पर गोपनिय रूप से निगाह रखी जा रही थी। सट्टा के कारोबार में काम करने वाले युवकों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, पतासाजी हेतु विशेष सूत्र भी लगाये गये थे. इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि HIA-12 हैवी इंडस्ट्रीयल ऐरिया स्थित फैक्ट्री में दुर्ग-मिलाई-रायपुर के कुछ युवक ऑनलाईन गेमिंग एप के माध्यम से सट्टा का कारोबार कर रहे है कि सूचना पर टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में हैवी इंडस्ट्रीयल ऐरिया स्थित HIA-12 फैक्ट्री में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया, जहाँ मौके पर जामुल निवासी ललित सिंह, सौरभ सिंह, शुभम सिंह एवं भनपुरी रायपुर निवासी पारस कुमार गढ़पाईले लेपटॉप एवं एंड्रायड मोबाईल फोन के माध्यम से रेड्डी अन्ना बुक नंबर 92 का संचालन करते हुये लोगो को ऑनलाईन गेमिंग एप्प के माध्यम से रूपये पैलों के हार जीत का अंको के माध्यम से सट्टा खिलाते हुये पाये गये। आरोपियों से पूछताछ करने पर किसी नीरज नाम के व्यक्ति से 4% कमीशन पर काम लेकर ऑनलाईन सट्टा का कारोबार संचालित करना बताये जिससे मौके पर टीम द्वारा आरोपियों के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही करते हुये आरोपियों के कब्जे से पृथक-पृथक 01 नग एचपी कंपनी का लैपटाप, 11 नग विभिन्न कंपनियों के की-पैड एवं एंड्रायड मोबाईल फोन, 03 नग विभिन्न बैंकों के पासबुक एवं 02 नग चेक बुक जात किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना पुरानी भिलाई में अपराध क्रमांक- 171/2023 धारा 4,5,7,8 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर ऑनलाईन सट्टा कारोबार से जुड़े किंगपिन लोगो के संबंध में आवश्यक जानकारी जुटाने के प्रयास किये जा रहे है। सट्टा कारोबार में उपयोग किये जा रहे बैंक खातों के संबंध में जानकारी जुटाकर खाता धारको के विरूद्ध भी की जायेगी कार्यवाहीं। घटना स्थल HIA-12 फैक्ट्री मालिक को नोटिस भेजकर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

 

 


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…