- July 14, 2023
महादेव एप के जरिए नागपुर में बैठकर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे, 7 पकड़ाए
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग पुलिस के द्वारा आज महादेव एप के ऊपर बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से दो लैपटॉप एवं 17 मोबाइल समेत कई एटीएम कार्ड और पासबुक जब की गई जिनमें से 7 आरोपियों को नागपुर से गिरफ्तार किया गया ज्ञात हो कि कई महीनों से दुर्ग पुलिस महादेव ऐप से जुड़े सैकड़ों लोगों पर कार्रवाई कर जेल भेज चुकी है आज सेक्टर 6 कंट्रोल रूम में दुर्ग एसपी में प्रेस वार्ता करते हुए इस कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए मीडिया को कुछ इस तरह से बताया…
पकड़े गए आरोपी
1 साहिल कुरैषी पिता समद कुरैषी उम्र 28 वर्ष सा.तकियापारा पार्षद के घर के पास दुर्ग थाना दुर्ग।
2 आहिल खान पिता रमजान खान उम्र 32 वर्ष सा.एस बाग स्टेडियम गली नंबर 04 मकान नं.112 भोपाल म.प्र.
3 आसिम खान पिता सकिल खान उम्र 25 वर्ष सा.पीएचई आफिस के बगल में भाठागांव रायपुर।
4 सद्दाम खान पिता हिदायत उल्ला उम्र 20 वर्ष सा.नमनाकला पावर हाऊस के पास थाना सिटी कोतवाली अम्बिकापुर।
5 खिलेन्द्र देवांगन पिता देवेन्द्र देवांगन उम्र 19 वर्ष सा.विजय नगर बैंक कॉलोनी दुर्ग।
6 पंकज वर्मा पिता राजेन्द्र वर्मा उम्र 31 वर्ष सा.फ्लैट नंबर 303, ब्लॉक बी आनंदम वर्ल्ड सिटी रायपुर।
7 विभांषु गजभीये पिता अनिल गजभिये उम्र 19 वर्ष सा.आमापारा गुप्ता नर्सिंग होम के पीछे थाना मोहन नगर दुर्ग
8 साहिल चौरे पिता प्रषांत चौरे उम्र 19 वर्ष सा.विजय नगर शकुंतला स्कुल के पीछे वार्ड 12 थाना मोहन नगर
9 आकाष खोब्रागढ़े पिता प्रहलाद खोब्रागढ़े उम्र 19 वर्ष सा.नया आमापारा राजू किराना स्टोर थाना मोहन नगर