- May 1, 2023
मजदूर दिवस पर बोरे बासी कार्यक्रम, जगह बदली गई
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल कांग्रेस द्वारा 1 मई दिवस पर बोरे बासी खिलाकर मजदूरों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम का स्थल परिवर्तित किया गया है। यह अब विवेकानंद सभागार पदमनाभपुर में आयोजित किया जायेगा। संगठन के दीपक जैन ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर के नेतृत्व में कार्यक्रम होगा। मौसम को देखते हुए जगह बदली गई है। कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री अनिल भेड़िया, दुर्ग विधायक अरुण वोरा, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, महापौर धीरज बाकलीवाल, भिलाई मेयर नीरज पाल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप चौबे, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, मुकेश चंद्राकर सहित अन्य प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे। इसके अलावा संगठन के प्रदेश समन्वयक दीप सारस्वत, युवक कांग्रेस अध्यक्ष जयंत देशमुख, अनूप वर्मा, पृथ्वी चंद्रकार भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।