- April 19, 2023
सिंहपुर स्टेशन के पास सिग्नल ओवरशूट से मालगाड़ी आपस में टकराए, लोको पायलेट की मौत, बिलासपुर-कटनी रूट की ट्रेन प्रभावित
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दक्षिण-पूर्व रेलवे SECR के बिलासपुर रेल मंडल में बुधवार को दो मालगाड़ी के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें एक लोको पायलट की मौत हो गई है। शहडोल सेक्शन के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास सिग्नल ओवरशूट होने की वजह से दोनों मालगाड़ी आपस में टकरा गई। हादसे के बाद मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए और इंजन में आग लग गई। खबर है कि इस वजह से दोनों तरफ से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। बचाव दल मौके पर पहुंच चुका है। कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। हादसे की वजह से कटनी से बिलासपुर रूट की कई लंबी दूरी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है।