• November 30, 2022

मनोज बाजपेयी की नई फिल्म जोरम

मनोज बाजपेयी की नई फिल्म जोरम

ट्राइसिटी एक्सप्रेस।

अभिनेता मनोज बाजपेयी और लेखक-निर्देशक देवाशीष मखीजा के बीच सहयोग हमेशा एक ट्रीट होता है, चाहे वह शॉर्ट फिल्म तांडव हो या डार्क ड्रामा भोंसले। मखीजा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म जोरम के लिए दोनों एक बार फिर साथ आ गए हैं।

फिल्म के फर्स्ट लुक में मनोज के किरदार को भरी आंखों के साथ दिखाया गया है क्योंकि वह एक बच्चे को गोद में लिए हुए है। फिल्म को हाल ही में भारत के फिल्म बाजार की सिफारिश (एफबीआर) स्ट्रैंड में चुना गया था।

फिल्म के बारे में बात करते हुए, मनोज बाजपेयी ने साझा किया, जोरम एक बहुत ही अनूठी अवधारणा के साथ आता है। हमने बहुत कठिन स्थानों पर शूटिंग की है और यह स्टूडियो और प्रोडक्शन की टीम द्वारा किए गए अथक प्रयासों के बिना संभव नहीं होता! इस पर काम करना वाकई सौभाग्य की बात थी, अब जब हमारी फिल्म ने फिल्म बाजार को पसंद कर लिया है, तो मैं काफी स्तब्ध हूं।

देवाशीष मखीजा ने आगे साझा किया, जोरम मनोज बाजपेयी के साथ मेरा तीसरा सहयोग है। हमारी पिछली राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म भोंसले – ने भी फिल्म बाजार में इसके सह-निर्माण बाजार में अपनी यात्रा शुरू की। और फिर ओवर तक की यात्रा की। 2020 में ओटीटी पर स्लीपर हिट बनने से पहले, 40 त्यौहार, और एपीएसए (एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड) जीता।

जोरम का निर्माण जी स्टूडियोज ने किया है। कलाकारों और चालक दल ने हाल ही में फिल्म की समाप्ति का जश्न मनाया और निर्माताओं ने अभी तक फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की है।

(आईएएनएस)


Related News

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…
पं प्रदीप मिश्रा जी की कथा सुनने पहुंचे विधायक गजेन्द्र यादव, शिव पुराण में हुए लीन

पं प्रदीप मिश्रा जी की कथा सुनने पहुंचे विधायक गजेन्द्र यादव, शिव…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। विश्व विख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से शिवपुराण की कथा सुनने आज…