- January 11, 2024
गांव के जीरो, शहर मा हीरो फिल्म के हीरो मनोज राजपूत को धमकाया जा रहा, सुरक्षा की मांग, एक चिट्ठी राम के नाम अभियान को लेकर भी चर्चा में आए
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
रायपुर
अपनी मेहनत से फर्श से अर्श तक का सफर तय करने वाले दुर्ग के मनोज राजपूत एक बार फिर चर्चा में हैं। फिलहाल उनकी फिल्म गांव के जीरो, शहर मा हीरो जल्द ही लॉन्च होने वाली है। यह फिल्म छत्तीसगढ़ की सबसे आधुनिक टेक्नोलॉजी और साउथ के फिल्म मेकरों की मदद से बनाई जा रही है। इस वजह से लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। बड़ी संख्या में फिल्म समीक्षक और लोग फिल्म के पर्दे पर उतरने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच मनोज राजपूत को लगातार धमकियां मिल रही है। अलग-अलग तरह से लोग उन्हें धमका रहे हैं। दो दिन पहले उनके टोल प्लाजा धमधा नाका के करीब स्थित दफ्तर में उन्हें धमकाने की कोशिश की गई। रात में चार पहिया चार युवक उनके कार्यालय पहुंचे। जहां उनके सुरक्षा गार्ड ने आरोपियों ने मारपीट की। इस दौरान राजपूत के नाम पर गाली गलौज भी की गई। इसकी लिखित शिकायत मोहन नगर थाने में की गई है। साथ ही में सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया गया है। मनोज राजपूत पेशे से बिल्डर, कॉलोनाइजर भी रहे हैं। इस वजह से कुछ भूमाफिया भी उनके विरोध में लगातार रहे हैं। एक छोटे से किसान परिवार से आने वाले मनोज राजपूत ने जमीन के धंधे में वो नाम और शोहरत कमाई है, जो आसान नहीं होती। इस वजह से वे शहर के कई बिल्डर, कॉलोनाइजर के आंखों की किरकिरी बने हुए हैं। इस पूरे मामले के सामने आने के बाद मनोज राजपूत ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि वे रामलला के भव्य मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर एक चिट्ठी राम के नाम अभियान भी शुरू करने जा रहे हैं, पूरे छत्तीसगढ़ में यह एक लौता कार्यक्रम है। इस वजह से भी कुछ लोग उन्हें धमकाने की कोशिश कर रहे हैं।
मैं छत्तीसगिढ़या, मुझे बाहरी लोग आकर धमका रहे
मनोज राजपूत का कहना है उन्हें धर्म, व्यापार और बाहरी रूप से क्षति पहुँताने की कोशिश की जा रही है। उनकी छत्तीसगढ़ी फिल्म गांव के जीरो शहर मा हीरो जो लोकलवाद को बढ़ावा और छत्तीसगढ़ी लोगो को आगे बढ़ने के लिए अग्रसर करेगी। उसे रोकने की कोशिश की जा रही है। उनके व्यापार, फिल्म और धार्मिक आयोजन सभी में बाधा डाला जा रहा है। उनके कैंपस में आज के तारीख में गार्ड इतने भयभीत हैं कि वो नौकरी तक करने से डर रहे हैं। क्योंकि उन्हें अवांछित लोगों द्वारा मारापीटा जा रहा है, जिसका सबूत उनके पास CCTV फुटेज में है। चौक चौराहे में मुझे धमकी मिल रही है, इससे पता चल रहा है कि बहुत बड़े गिरोह के इशारे पर काम चल रहा है।
एक चिट्ठी राम के नाम अभियान को लेकर 13 को रैली
मनोज राजपूत की फिल्म की चर्चा के साथ ही उनकी रामभक्ति की भी चर्चा शुरू हो गई है। उन्होंने 13 जनवरी को एक चिट्ठी राम के नाम अभियान की शुरुआत करने का निर्णय लिया है। रैली 13 जनवरी को दुर्ग ग्रीन चौक से शाम 4 बजे शुरू होगी। नगर भ्रमण करते हुए यह रैली पुराना बस स्टैंड पहुंचेगी। जहां शहर के प्रमुख जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर 10 एलईडी से युक्त वाहनों को छत्तीसगढ़ भ्रमण के लिए रवाना किया जाएगा। रथ में भगवान राम की प्रदर्शनी, भगवान राम के भक्तिगीत दिखाए जाएंगे। गांव-गांव में यह रथ पहुंचेगा। एक बॉक्स में भगवान के नाम चिट्ठी कलेक्ट की जाएगी, जिसे 22 जनवरी को राम मंदिर अयोध्या में समर्पित की जाएगी। 13 जनवरी को होने वाला कार्यक्रम अपने तरह का यह बड़ा कार्यक्रम है। इसमें पूरे शहर के लोगों को आमंत्रित किया गया है।