- November 28, 2022
मेडिकल दाखिले को सुप्रीम कोर्ट मेंं चुनौती
ट्राइसिटी एक्सप्रेस
छत्तीसगढ़ में हो रहे मेडिकल दाखिले का आरक्षण संबंधी विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। मेडिकल काउंसलिंग में शामिल अनुप्रिया बरवा नाम की एक छात्रा की ओर से अधिवक्ता सी. जार्ज थामस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में मेडिकल प्रवेश के लिए 9 अक्टूबर और एक नवम्बर को जारी आरक्षण रोस्टर को रद्द करने का आग्रह किया है। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूण की बेंच में मंगलवार को इसकी सुनवाई होनी है।