• April 17, 2023

दाधापारा में मेगा ब्लॉक, 20 और 21 को रायपुर रूट की कई ट्रेनें प्रभावित, जानिए पूरी खबर

दाधापारा में मेगा ब्लॉक, 20 और 21 को रायपुर रूट की कई ट्रेनें प्रभावित, जानिए पूरी खबर

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

रायपुर. रेलवे के पीक सीजन में रायपुर-बिलासपुर मुख्य रेल लाइन पर 24 घंटे का ब्लॉक का बड़ा असर पड़ने जा रहा है। दुर्ग से लेकर भाटापारा तक के यात्रियों को दूसरी ट्रेनों से सारनाथ, गोंदिया जैसी ट्रेनों में सफर करने के लिए बिलासपुर और उस्लापुर स्टेशन तक सफर करना पड़ेगा, तब जाकर ये ट्रेनें आगे के गतंव्य तक पहुंचाएंगी।

20 और 21 अप्रैल को दाधापारा तक बड़ा ब्लॉक लेने जा रहा है। ऐसी स्थिति इस दिन रद्द की गई पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों के लिए एक्सप्रेस गाड़ियों का टिकट लेकर सफर करना तय किया है।
दाधापारा से बिलासपुर के बीच तीसरी रेल लाइन के विद्युतीकरण और ऑटोमैटिक सिंग्नलिंग प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए यह मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है, जो रविवार को सुबह 8 बजे से शुरू होकर दूसरे सुबह 6 बजे तक रेलवे की तकनीकी टीम काम जुटा नजर आएगी।

यही वजह है कि बिलासपुर जोन के नागपुर रेल मंडल तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। इस दौरान दोनों तरफ बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित सात लोकल ट्रेनें 21 अप्रैल को नहीं चलेंगी। जिनमें रायपुर-गेवरा रोड, गेवरा से रायपुर, बिलासपुर-रायपुर मेमू, रायपुर-बिलासपुर मेमू, गेवरा रोड-बिलासपुर के यात्री को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

इन ट्रेनें से यात्री कर सकेंगे सफर
रेलवे के अनुसार रायपुर जंक्शन से इतवारी-बिलासपुर, लिंक एक्सप्रेस, अमृतसर एक्सप्रेस को पैसेंजर बनाकर चलाने का निर्णय लिया है। ताकि जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उसके यात्री बिकल्प के तौर पर इन एक्सप्रेस गाड़ियों से आवाजाही कर सकेंगे।
ब्लॉक के कारण दुर्ग जंक्शन से चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को बिलासपुर और दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस, बरौनी एक्सप्रेस को उस्लापुर स्टेशन से चलाया जाएगा। इन ट्रेनों को पकड़ने के लिए दूसरे ट्रेनों से जाना होगा


Related News

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पक्के आवास का सपना देखने वाले गरीब वर्ग के लिए आज का दिन…
डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है कामः शिवराज सिंह चौहान

डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दुर्ग जिले के नगपुरा में आज मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन…
पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…