- July 30, 2023
सावन में देव घर बाबा बैद्यनाथ धाम में महापौर धीरज बाकलीवाल ने एमआईसी सदस्यों के साथ की पूजा अर्चना!शहर व प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
-बैद्यनाथ बाबा के दरबार आकर अभिभूत हैं.देव घर ज्योतिर्लिंग और शक्तिपीठ का दर्शन कर खुद को धन्य महसूस कर रहा हूँ:महापौर
दुर्ग/ 29 जुलाई।बीते दिनों महापौर धीरज बाकलीवाल अपने परिषद के साथियों के साथ मोटर पंप खरीदी हेतु पुणे पहुंचे थे।इसके बाद उन्होंने पुणे से 140 किलोमीटर 12 जयतिलिंग भगवान भीमाशंकर का दर्शन किया।पूज्य मुनि श्री 108 सुयश सागर महाराज का दर्शन झुमरी तलैया कोडरमा झारखंड प्राप्त किया,परम् पूज्य आचार्य भगवान 108 श्री पदम् नदी महाराज का सांग बड़े कोल्हापुर महाराष्ट्र में पहुँचकर दर्शन कर आशीर्वाद लिया।परमपूज्य अन्तर्मना आचार्य भगवान 108 प्रसन्न सागर महाराज उदगांव सांगली में दर्शन किया।झारखंड के देव घर स्थित बाबा बैद्यनाथ घाम में सावन के पवित्र महीने की शुरुआत से ही भक्तो की भीड़ उमड़ी है।दुर्ग नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने एमआईसी सदस्य दीपक साहू,संजय कोहले,भोला महोविया,हमीद खोखर एवम मोहित मरकाम के साथ झारखंड के बाबा धाम मंदिर पहुँचकर पूजा-अर्चना की।इस दौरान महापौर ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया।महापौर धीरज बाकलीवाल खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं। महापौर बाबा वैद्यनाथ के गर्भगृह में पहुंचे. उन्होंने जल, दूध, पंचामृत के साथ ज्योतिर्लिंग का अभिषेक किया और इसके बाद मंत्रोच्चार के बीच फूल,बेल पत्र,मदार, धतूरा अर्पित कर आरती और क्षमा प्रार्थना की. महापौर ने कहा कि वो यहां आकर अभिभूत हैं.देव घर बाबा बैद्यनाथ में पुरुषोत्तम मास शुक्ल पक्ष एकादशी ज्योतिर्लिंग में दूध अभिषेक और शक्तिपीठ का दर्शन कर वो खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं।महापौर ने एमआईसी सदस्यों के साथ पुणे से 140 किलोमीटर 12 ज्योर्तिलिंग में से एक ज्योतिर्लिंग भगवान भीमाशंकर के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त किये। उन्होंने शहर और प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की।