- November 21, 2022
हनुमानजी की महाआरती में शामिल हुए विधायक, महापौर व सभापति
हनुमानजी की
महाआरती में शामिल हुए विधायक, महापौर व सभापति
दुर्ग। न्यू बस स्टैंड सायकल पार्किंग स्थल स्थित हनुमान मंदिर में सर्व कल्याण की मनोकामना को लेकर शनिवार को हनुमानजी की विशेष पूजा-अर्चना व महाआरती की गई। इस अवसर पर महिला भजन मंडली कसारीडीह द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। जिसके धुन में नाच गाकर श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था व श्रद्धा प्रकट की। महाआरती में विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, एल्डरमैन रत्ना नारमदेव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने शामिल होकर
शहरवासियों के सुख-समृद्धि के लिए कामना की।
महाआरती उपरांत श्रद्धालुओ को
महाप्रसादी का वितरण किया गया। यह आयोजन मंदिर समिति के प्रमुख दिलेश्वर
दडसेना बग्गा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुणाल तिवारी, मंदिर के पंडित लाला महाराज, सबीन कुमार चौवडे, ऋषि यादव, महेश यादव, अजय शर्मा, राकेश तिवारी, गुरदीप सिंह भाटिया, धनेन्द्र सिंह चंदेल, संजय
डहरवाल, ऋषिकांत तिवारी, संतोष यदु, अजय सुरपाम के अलावा बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए।