• August 12, 2024

भाजपा एक संगठन आधारित वैचारिक आंदोलन, जो सामाजिक और राष्ट्रवादी भी : अनुज शर्मा

भाजपा एक संगठन आधारित वैचारिक आंदोलन, जो सामाजिक और राष्ट्रवादी भी : अनुज शर्मा

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

मुंगेली

भाजपा एक संगठन आधारित वैचारिक आंदोलन है और भाजपा समय-समय पर ऐसे गैर राजनीतिक लेकिन राष्ट्रवादी, सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम करती रहती है। ये बातें जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए धरसीवां विधायक अनुज शर्मा ने कही। उन्होंने आगे कहा कि हमारा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम हर घर तिरंगा पखवाड़ा होता है, जो 1 अगस्त से शुरू होता है। इससे राष्ट्रवादी भाव का राष्ट्रव्यापी अद्भुत वातावरण बनता है। हम सब 365 दिन राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत रहते हैं। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत हम सभी प्रमुखता से तीन बड़े कार्यक्रम करने वाले हैं। पहला कार्यक्रम 11, 12 व 13 अगस्त को युवा मोर्चा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। युवाओं में देशप्रेम की भावना सशक्त हो, जागरूक हो, इस लिहाज से एक सर्वव्यापी सर्वस्पर्शी तिरंगा यात्रा 11, 12 व 13 अगस्त को युवा मोर्चा के नेतृत्व में प्रत्येक विधानसभा में हम निकालने वाले हैं। हम पूरे देश में, विशेष कर छत्तीसगढ़ में जहां-जहां युद्ध स्मारक हैं, शहीद स्मारक हैं, शहीदों की प्रतिमाएं हैं, वहां माल्यार्पण के साथ स्वच्छता का कार्यक्रम प्रमुख रूप से करेंगे। इस दौरान विधायक पुन्नूलाल मोहले, जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक, पूर्व विधायक चोवादास खाण्डेकर, विक्रम मोहले, गिरीश शुक्ला, नरेंद्र शर्मा, द्वारिका जायसवाल आदि मौजूद रहे। इस दौरान 15 अगस्त कर घर-घर तिरंगा लहराने के लिए दृढ़ संकल्प लिया गया। इसके लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। तय किया गया कि गांव-गांव में तिरंगा रैली निकाली जाएगी, जिसमें गांव, शहर, मोहल्ले के सभी लोगों को शामिल किया जाएगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर यह अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

 

 

योगेश कुमार तिवारी, ट्राई सिटी एक्सप्रेस 9425564553, 6265741003,


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…