• January 20, 2024

मुरुम और रेत माफियाओं के सामने कलेक्टर और एसपी नतमस्तक, राजनीतिक संरक्षण में जमकर दोहन, खनन और परिवहन

मुरुम और रेत माफियाओं के सामने कलेक्टर और एसपी नतमस्तक, राजनीतिक संरक्षण में जमकर दोहन, खनन और परिवहन

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के साथ ही एक बार फिर खनिज का अवैध उत्खनन बढ़ गया है। खनिज माफिया खुलेआम खनिज संपदा का दोहन कर रहे हैं। अवैध परिवहन कर रहे हैं। इसके सामने स्थानीय कलेक्टर से लेकर एसपी तक नतमस्तक हैं। खनिज विभाग से सेटिंग और राजनीतिक संरक्षण ने खुलेआम नियम कायदों को तक पर रखकर भूमाफिया मुरूम और रेत का खनन कर रहे हैं और रात में इसका परिवहन कर रहे हैं। दुर्ग से लगे अंडा, नगपुरा, बोरई, अंजोरा ढाबा, चंगोरी, बिरेझर, पिसेगाव, चंदखुरी, जंजगिरी, कुथरेल और इसके आसपास के गावों में मुरम का बड़ा खेल चल रहा है। इसी प्रकार रेत खनन के मामले में शिवनाथ और खारुन नदी का दोहन किया जा रहा है। कहीं किसी प्रकार की मॉनिटरिंग नहीं हो रही है।

खनन का अवैध कारोबार जमकर फल फूल रहा है। अवैध मुरूम को सरकारी निर्माण एवं निजी कार्यों में खपाया पाया जा रहा है। दुर्ग में गौरी ट्रेडर्स के हाईवा को उपयोग में लाया जा रहा है, जबकि खनन और कोई करवा रहा है। खनिज विभाग को जानकारी होने के बाद भी करवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीण के सभी क्षेत्रों में दलालों के मदद से छोटे-छोटे किसानों को पैसे का लालच देकर उनकी जमीन को समतल करने के बहाने मुरूम निकाल रहे है। इसकी न कोई परमिशन है, न कोई रायल्टी सरकार के खाते में जा रही है। खनिज विभाग के अधिकारी कार्यवाही करने के बजाय हाथ में हाथ धरे बैठे है। दुर्ग जिले के अंडा परिक्षेत्र में जहां सुबह से मुरूम खनन शुरू हो जाता है,जो देर रात तक चलते रहता है।

दुर्ग ग्रामीण के अधिकतम ग्रामो में सड़क निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है।वही खनिज माफियाओं द्वारा खेतो को बेतरतीब ढंग से खोदकर बर्बाद किया जा रहा है।पंचायतों एवम् क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि की सांठगांठ के चलते पंचायत के रजिस्टर में प्रस्ताव बनाकर बिना खनिज विभाग की अनुमति लिए धड़ल्ले से मुरूम निकाला जा रहा है। गांव में जेसीबी और हाइवा से मुरूम का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है।
अछोटी और चिंगरी सड़क निर्माण में मुरूम चोरी
अछोटी और चिंगरी में सड़क चौड़ीकरण के अंतिम चरण में होने पर भी अवैध मुरूम खपाने का काम जोर शोर से चल रहा है। खनिज विभाग की खानापूर्ति कर छोटी-मोटी कार्रवाई करती रही है लेकिन सड़क निर्माण एजेंसी का हौसला बुलंद है। दुर्ग बालोद मार्ग के गावों में जमकर अवैध मुरम खनन लगातार जारी है।


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…