• November 24, 2022

ये शर्मनाक है ; भिलाई में जल आवर्धन योजना और अमृत मिशन पर 350 करोड़ से ज्यादा खर्च करने के बाद भी बजबजाती नालियों से गुजर रही पाइप लाइन

ये शर्मनाक है ; भिलाई में जल आवर्धन योजना और अमृत मिशन पर 350 करोड़ से ज्यादा खर्च करने के बाद भी बजबजाती नालियों से गुजर रही पाइप लाइन

ट्राइसिटी एक्सप्रेस

भिलाई निगम क्षेत्र की 6 लाख से अधिक की आबादी को पेयजल आपूर्ति के लिए वर्ष 2005 से लेकर अब तक 350 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की जा चुकी है। इसमें जल आवर्धन योजना फेस वन और फेस टू के अलावा अमृत मिशन लाया गया। इसके तहत 77 एमएलडी और 66 एमएलडी के दो फिल्टर प्लांट भी लगाए गए। दावा किया गया कि शहर को स्वच्छ और साफ पानी उपलब्ध कराया जाएगा। नई पाइपलाइन बिछाई गई। पानी की टंकियां बनाई गई। टेस्टिंग लैब डाले गए। बावजूद इसके अब भी शहर के अधिकांश हिस्सों में पेयजल की पाइप लाइन गंदी और बजबजाती नालियों से ऊपर गुजर रही है। ना तो नालियों की नियमित सफाई हो पा रही है, न ही पाइपलाइन का मेंटेनेंस किया जा रहा है। क्षेत्र के दर्जन भर से ज्यादा क्षेत्र ऐसे हैं जिन जगहों पर पाइप लाइन में लीकेज है। और यह पाइपलाइन नालियों के आसपास से होकर गुजर रही है। इस वजह से डायरिया, पीलिया, टाइफाइड जैसी बीमारियों का खतरा बना हुआ है। स्थानीय प्रशासन की लापरवाही का आलम यह है कि डायरिया के मरीज मिलने के बाद भी इसे गंभीरता से नहीं लिया गया, जिसके चलते डायरिया से 2 लोगों को जान गंवानी पड़ी। 100 से सबसे ज्यादा लोग इस समय अलग-अलग अस्पताल में भर्ती हैं। बुधवार को जानकारी के बाद महापौर नीरज पाल, कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा निगमायुक्त रोहित व्यास सहित अन्य प्रभावित क्षेत्र तक पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्यों से बात की। साथ ही अधिकारी को निर्देशित किया गया कि तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें। डायरिया फैलने के वास्तविक कारणों का पता लगाकर उनका निराकरण करें

कैंप क्षेत्र भिलाई

Related News

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…
पं प्रदीप मिश्रा जी की कथा सुनने पहुंचे विधायक गजेन्द्र यादव, शिव पुराण में हुए लीन

पं प्रदीप मिश्रा जी की कथा सुनने पहुंचे विधायक गजेन्द्र यादव, शिव…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। विश्व विख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से शिवपुराण की कथा सुनने आज…