- June 8, 2023
नांदल में सरकारी गौठान की जगह पर कब्जा, शिकायत के बाद विधायक, कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिए, निचले स्तर के अफसर मामले को दबाकर बैठे हुए
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
नांदल बेमेतरा स्थित गौठान की जगह पर अवैध कब्जा है। कब्जा भी ऐसा की शासन और प्रशासन में शिकायत के बाद भी कारवाई नहीं हो रही। गांव का सरपंच चंद्रिका साहू पिछले 8 महीने से कलेक्ट्रेट के चक्कर काट रहा है। उनकी शिकायत के बाद कलेक्टर पीएस एल्मा ने करवाई के निर्देश भी दिए, लेकिन निचले स्तर के अफसरों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इस प्रकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सबसे महत्वपूर्ण योजना गौठान का पलीता किया जा रहा है। सरपंच चंद्रिका साहू ने कहा कि वे पिछले 8 महीने से जिला प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। गांव में शौचालय और गौठान की जगह पर कब्जा है। संबंधित को नोटिस भी दिया लेकिन सामने वालों पर असर नहीं हो रहा। नांदल नवागढ़ तहसील का एक गांव है। शासकीय गौठान एवं स्कूल शास. भूमि जिसका खसरा न. 396, 397, 459/1, 459/2, 390 में गांव के कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। उक्त संबंध में नवागढ़ विधानसभा विधायक गुरु दयाल बंजारे को भी अवगत कराया गया, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। सरपंच ने कहा कि सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य हेतु चिन्हांकित शा. भूमि को भी अतिक्रमित कर लिया गया है जिसके कारण शौचालय निर्माण कार्य कराया जाना संभव नहीं हो रहा है। सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य का राशि विगत 8 माह से पंचायत खाते मे आ गया है। तथा ग्राम मे झोपड़ी बनाकर अवैध रूप से शराब बिक्री किया जा रहा है जिससे गांव कि शांतिव्यवस्था भंग हो रही है तथा गौठान शा स्कूल भूमि में प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य किया जा रहा है। बार बार नोटिस देने के बाद भी ग्रामवासियों के द्वारा इस तरह के कृत्य किया जा रहा है। सरपंच ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि वे इस मामले में संबंधित लोगों से पूछताछ कराएं। दोषियों पर करवाई करें।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस रिपोर्टर*बेमेतरा* योगेश कुमार तिवारी*9425564553, 6265741003,