- December 21, 2022
पार्षद नरेश तेजवानी ने नवनीत राणा को मिठाई क्या खिलाई तब से सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल, देखिए पूरी खबर
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
दुर्ग निगम में वार्ड 24 आमदी मंदिर से पार्षद नरेश तेजवानी इन दिनों सोशल मीडिया में काफी पसंद किए जा रहे हैं। उनकी एक तस्वीर जिसमे वे अमरावती महाराष्ट्र की सांसद नवनीत राणा को मिठाई खिलाते नजर आ रहे हैं। तेजवानी अपने भतीजे अंशुल की शादी में अमरावती गए हुए थे, जहां उनकी मुलाकात नवनीत राणा से हुई थी। इस दौरान राजनीतिक चर्चा के साथ पारिवारिक बातें भी हुईं। तेजवानी ने उन्हें दुर्ग आने का निमंत्रण भी दिया।
नवनीत राणा ने माडलिंग से करियर की शुरुआत की। नवनीत राणा पंजाबी व दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। 2011 में उन्होंने विधायक रवि राणा संग विवाह किया था। इसके कुछ समय बाद ही राजनीति में आ गई थीं।
महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मात्रोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान कर चर्चा में आईं नवनीत राणा अमरावती से निर्दलीय सांसद हैं। विधायक रवि राणा उनके पति हैं।नवनीत राणा ने शादी के बाद साल 2014 में लोकसभा चुनाव में एनसीपी के टिकट पर अमरावती सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन वह हार गई थीं। नवनीत कौर राणा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय लड़कर जीत हासिल की थी। इसके बाद कांग्रेस और एनसीपी ने उन्हें अपना समर्थन दिया था। इधर नरेश तेजवानी लंबे समय से भाजपा की राजनीति में सक्रिय हैं। सांसद विजय बघेल के काफी करीबी माने जाते हैं। शहर के एक प्रतिष्ठित परिवार से आते हैं। दुर्ग में सिंधी समाज के इस समय सबसे बड़े नेता हैं।