- January 24, 2023
नवीन जिंदल को मिली धमकी, आरोपी ने स्टील प्लांट में भेजा पत्र
रायपुर। जिन्दल स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड के चेयरमैन और पूर्व सांसद नवीन जिंदल को जान से मारने की धमकी दी गई हैं। यह धमकी खत लिखकर दी गईं हैं. खबरों के मुताबिक़ नवीन जिंदल को जान से मारने की धमकी देने वाला यह पत्र रायगढ़ के जिंदल स्टील प्लांट को भेजा गया हैं। धमकी देने वाले शख्स ने इसके एवज में फिरौती की भी मांग की हैं. आरोपी ने बतौर फिरौती 5 मिलियन ब्रिटिश पाउंड की मांग की हैं। बताया जा रहा हैं की पुलिस ने उस धमकी भरे खत को जब्त कर जांच शुरु कर दी हैं।