- December 18, 2022
छत्तीसगढ़ से गोवा और केरल जाना हुआ आसान, 7 जनवरी से नई फ्लाईट सेवा शुरू
छत्तीसगढ़ से गोवा और केरल जाना हुआ आसान, 7 जनवरी से नई फ्लाईट सेवा शुरू
ट्राईसिटी एक्सप्रेस
7 जनवरी से रायपुर से गोवा के लिए नई फ्लाइट शुरू हो रही है। रायपुर से गोवा सिर्फ 2 घंटे में अब पहुंचना आसान हुआ। इंडिगो एयरलाइंस 7 जनवरी से कोचिंग-गोवा-रायपुर और वापसी में रायपुर-गोवा-कोचिंग के लिए उड़ान शुरू कर रही है। छत्तीसगढ़ के लोगों को इससे पहले गोवा जाने के लिए फ्लाइट को बीच में बदलना पड़ता था।
यह विमान रायपुर से शाम 6.40 बजे टेक आफ कर रात 8.40 को गोवा और 11.30 बजे कोचीन लैंड करेगा। इसी तरह से अगले दिन सुबह 6.05 बजे कोचीन से उड़कर 7.30 बजे गोवा और 10 बजे रायपुर पहुंचेगी। देर किस बात की पहली फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू कर लीजिए।