- December 31, 2022
कोरोना फ्री न्यू ईयर सेलिब्रेशन, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पर्यटन क्षेत्रों में सैलानियों का पहुंचना शुरू, आप भी कहीं जाने की सोच रहे तो इन जगहों का बना सकते हैं प्लान
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
2023 के वेलकम के लिए एक दिन बाकी है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए मध्यप्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी, सिटी ऑफ जॉय मांडू, हनुवंतिया भी सज चुके हैं। पचमढ़ी में 75 घंटे नॉन स्टॉप इवेंट्स चल रहे हैं, तो सभी छह टाइगर रिजर्व के कोर के साथ बफर जोन फुल बुक हो चुके हैं। न्यू ईयर वैकेशन के लिए लोग दो दिन पहले से पहुंच गए हैं। खजुराहो, सांची के साथ महाकाल-ओंकारेश्वर मंदिर, भोजपुर में भी लाखों टूरिस्ट पहुंचेंगे। वहीं, झीलों के शहर भोपाल के पिकनिक स्पॉट भी गुलजार रहेंगे। होटल-रेस्टोरेंट में इस दौरान अश्लीलता फैलाने पर संस्कृति बचाओ मंच ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
अबकी बार न्यू ईयर सेलिब्रेशन में बंदिशें नहीं हैं। दो साल बाद बिना पाबंदी के लोग न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकेंगे। मौसम भी बेहतर रहेगा। दो दिन की सरकारी छुट्टी भी है। ऐसे में लोग न्यू ईयर को खूब एंजॉय करेंगे, इसलिए वे दो दिन पहले ही पचमढ़ी, मांडू, हनुवंतिया के साथ धार्मिक स्थलों पर पहुंच चुके हैं।
टाइगर रिजर्व फुल, 2 जनवरी तक बुकिंग
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए मध्यप्रदेश के सभी 6 टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क तैयार हैं। पार्क के कोर जोन की सभी सीटें एक सप्ताह पहले ही बुक हो चुकी है। बफर जोन में भी ज्यादातर सीटें फुल हो गई हैं। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को हजारों टूरिस्ट STR (सतपुड़ा टाइगर रिजर्व), पेंच, पन्ना, कान्हा, संजय डुबरी और बांधवगढ़ रिजर्व में जानवरों के करीब से दीदार कर सकेंगे।
मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व के बफर और कोर एरिया की सभी बुकिंग फुल हो गई है। टूरिस्ट यहां पर टाइगर समेत अन्य जानवरों के करीब से दीदार कर सकेंगे।
मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व के बफर और कोर एरिया की सभी बुकिंग फुल हो गई है। टूरिस्ट यहां पर टाइगर समेत अन्य जानवरों के करीब से दीदार कर सकेंगे।
महाकाल मंदिर में 5 लाख श्रद्धालु पहुंचेंगे
नए साल की शुरुआत लाखों लोग उज्जैन आकर महाकाल के दर्शन कर करते हैं। इस बार श्रद्धालुओं को सिर्फ 40 मिनट में महाकाल के दर्शन कराने का प्लान है। श्रद्धालुओं को महाकाल लोक से ही प्रवेश मिलेगा। न्यू ईयर पर यहां 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के यहां आने की उम्मीद है। मंदिर समिति ने बताया कि श्रद्धालु बाबा महाकाल की भस्म आरती में सुबह 3 बजे शामिल होंगे। इसके बाद दर्शन का सिलसिला देर रात 10.45 तक चलेगा। आमतौर पर दर्शन में 1 घंटा लगता है। इस बार तीन लेयर में लाइन लगेगी। अब मोबाइल पर रोक है। ऐसे में लोग सेल्फी वगैरह नहीं लेंगे। इससे भी लाइन लगातार आगे बढ़ती जाएगी। मंदिर समिति ने दर्शन व्यवस्था में भी बदलाव किया है।
उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर पहुंचकर 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।
उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर पहुंचकर 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।
ओंकारेश्वर, मैहर भी पहुंचेंगे श्रद्धालु
खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर मंदिर और सतना के मैहर में भी लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे। इनके अलावा, बगलामुखी मंदिर नलखेड़ा, श्री पीताम्बरा पीठ दतिया, सीहोर स्थित सलकनपुर, देवास स्थित मां चामुंडा मंदिर समेत इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर आदि जिलों के प्रसिद्ध मंदिरों में भी श्रद्धालु देव-दर्शन कर न्यू ईयर मनाएंगे। इंदौर के खजराना गणेश में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे और दर्शन करेंगे। भोपाल के करीब भोजपुर स्थित मंदिर भी श्रद्धालु दर्शन करने आएंगे।
MP के स्विट्जरलैंड ‘हनुवंतिया’ में सेलिब्रेशन करेंगे न्यू ईयर
मध्यप्रदेश का स्विट्जरलैंड कहा जाने वाल हनुवंतिया। खंडवा में इंदिरा सागर बांध के जलाशय पर स्थित इस टापू पर सातवां जल महोत्सव चल रहा है। इस फेस्टिवल में देशभर से पर्यटक वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी करने पहुंच रहे हैं। साथ ही, टूरिस्ट यहां कल्चरल प्रोग्राम, जंगल सफारी, नाइट स्टे, पैरामोटर राइड का आनंद भी ले रहे हैं। न्यू ईयर पर हॉलि-डे मनाने के लिए यहां के सारे कॉटेज बुक हो चुके हैं।
भोपाल से हनुवंतिया टापू की दूरी 233 किमी तो इंदौर से 150 किमी है। टेंट सिटी में मुंबई, गुजरात, सूरत, राजस्थान, इंदौर और भोपाल समेत अन्य शहरों से पर्यटकों ने कई दिन पहले से एडवांस बुकिंग करा दी थी। यहां एअर बलून में उड़ना, फायर कैंप के साथ म्यूजिक और डांसिंग प्रोग्राम भी होंगे, तो बच्चों के लिए झूले, रेलगाड़ी, घुड़सवारी और ऊंट की सवारी जैसी एक्टिविटी रहेंगी।
हनुवंतिया खंडवा जिले में है। यहां 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी को जमकर सेलिब्रेशन होगा। यहां कई दिनों से बुकिंग करा ली गई। मध्यप्रदेश के अलावा दूसरे प्रदेशों से भी टूरिस्ट आएंगे।
हनुवंतिया खंडवा जिले में है। यहां 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी को जमकर सेलिब्रेशन होगा। यहां कई दिनों से बुकिंग करा ली गई। मध्यप्रदेश के अलावा दूसरे प्रदेशों से भी टूरिस्ट आएंगे।
पचमढ़ी की वादियों में खूब मनेगा जश्न
सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में पर्यटकों के लिए 29 दिसंबर से इवेंट् शुरू हो गए, जो 1 जनवरी तक चलेंगी। 75 घंटै के नॉन स्टॉप इवेंट्स में सेहत, स्वाद और मनोरंजन के लिए सबकुछ है। पचमढ़ी गोल्फ टूर्नामेंट, स्टार गैजिंग, टूरिज्म हॉट बाजार, धूपगढ़ पॉइंट पर योग, बर्ड वाचिंग और उद्यानिकी ट्रेल, टेंपल दर्शन और हेरिटेज वॉक, पचमढ़ी फिल्म फेस्टिवल के तहत लाइट एंड साउंड शो, कराओके शो, न्यू ईयर सेलिब्रेशन, ट्रैकिंग और नाइट कैंपिंग और अंबा माई पर रॉक आर्ट ट्रेल जैसे इवेंट्स हो रहे हैं। 1 जनवरी की शाम 7 बजे तक सेलिब्रेशन चलेगा।
पचमढ़ी में टूरिस्टों के लिए फूड फेस्टिवल में जैविक उत्पादों से बने व्यंजन खास है। 31 दिसंबर को शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक न्यू ईयर सेलिब्रेशन होगा। जिसमें सिंगिंग, पॉपुलर म्यूजिक, डांस इवेंट आयोजित होंगे।
पचमढ़ी में बने कॉटेज। यहां पर न्यू ईयर जमकर सेलिब्रेट होगा। टूरिस्ट पहले से पहुंच चुके हैं।
पचमढ़ी में बने कॉटेज। यहां पर न्यू ईयर जमकर सेलिब्रेट होगा। टूरिस्ट पहले से पहुंच चुके हैं।
विंध्य के वाटरफॉल्स में गोवा-मुंबई सा नजारा
विंध्य का मुकुंदपुर वाइट टाइगर सफारी, मां शारदा मंदिर और 6 वाटरफॉल पर्यटकों की पहली पसंद है। नए साल के मौके पर रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली जिले में काफी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है। दो दिन पहले ही सफारी प्रबंधन, मां शारदा प्रबंध समिति सहित संबंधित जिलों के जिम्मेदारों ने तैयारी पूर्ण कर ली है। रीवा जिले में पूर्वा फॉल, क्योटी जलप्रपात, चचाई जलप्रपात, बहुती जलप्रपात सहित मुख्य मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ में इन पर्यटन स्थलों में पहुंच रहे सैलानी
छत्तीसगड़ में बस्तर क्षेत्र में जगदलपुर, चित्रकूट, तीरथगढ़, बारसूर, सरगुजा में मेनपार्ट, कवर्धा में चिल्फी, राजनांदगांव जिले में हाजराफाल, डोंगरगढ़, कचारगढ़, बालोद में सियादेवी, गंगा मइया मंदिर, महामाया मंदिर, धमधरी में गंगरेल डेम, रायगढ़ में चंद्रहासिनी मंदिर, शिवरीनारायण, दंतेवाड़ा में दंतेश्वरी मंदिर, महासमुंद में भीमखोज, बागबहरा, बारनवापारा, इंद्रावति अभ्यारण्य सहित अन्य जगहों पर सैलानियों का पहुंचना शुरू हो चुका है।