- August 3, 2023
निधन – हीरा लाल बोथरा
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
गवलीपारा निवासी हीरालाल बोथरा का आकस्मिक निधन 2 अगस्त बुधवार को हो गया। वे संघ के पूर्व मंत्री स्व.रानीदानजी बोथरा के लघु भ्राता, मूर्तिपूजक संघ के पूर्व अध्यक्ष कांतिलाल बोथरा के बड़े पिताजी, संघ के युवा कार्यकर्ता संदीप बोथरा के पिताजी तथा शुभम एवम गौरव के दादाजी थे। उनका अंतिम संस्कार 3 अगस्त गुरुवार को हरनाबंधा मुक्तिधाम में किया जायेगा। अंतिम यात्रा प्रातः 10.30 बजे कांग्रेस भवन के पीछे निवास से हरनाबांधा मुक्तिधाम के लिए निकलेगी।