- May 30, 2024
निधन-गौरी दास

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
भिलाई नगर। अवधपुरी रिसाली निवासी गौरी दास का बुधवार 29 मई को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार, 30 मई को रिसाली मुक्तिधाम में किया जाएगा। अंतिम यात्रा दोपहर 2.30 बजे उनके निवास, प्लॉट नंबर 625/10, अवधपुरी, मंदिर गली, रिसाली से निकलेगी। वह सुब्रत दास, अमिताभ दास(शंकराचार्य विद्यालय हुडको के प्रिंसिपल) एवं रंजना घोष की माता थीं।