- December 23, 2022
गवलीपारा निवासी भैयालाल गुप्ता का निधन
निधन समाचार
दुर्ग। कांग्रेस भवन के पास, गवली पारा शनिचरी बाजार निवासी भैयालाल गुप्ता उम्र 88 वर्ष का शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे निधन हो गया वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
वे संजय, अजय, विजय व विनय गुप्ता एवं के पिता एवं शैरी, देवांश, अक्षत गुप्ता के दादा थे।
उनकी अंतिम यात्रा 24 दिसंबर शनिवार को प्रातः 11 बजे शनिचरी बाजार, गवली पारा स्थित निवास से निकाली जाएगी एवं अंतिम संस्कार शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में किया जाएगा।