- November 24, 2022
अवैध निर्माण का होगा नियमितीकरण, 14 जुलाई तक मौका
ट्राइसिटी एक्सप्रेस
आवासीय एवं गैर आवासीय अनधिकृत निर्माण का नियमितिकरण किया जाएगा। ऐसे निर्माण जो 14 जुलाई 2022 से पहले हुए हैं, उनके लिए यह प्रक्रिया की जाएगी। 14 जुलाई 2023 तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। राज्य शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और स्थानीय निकाय की टीम संयुक्त रूप से जांच करेगी। अधिशासी तय करेगी और पेनल्टी वसूलने के साथ निर्माण का नियमितीकरण कर दिया जाएगा।
नए संशोधित अधिनियम के तहत अनधिकृत विकास करने वाले व्यक्तियों से निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा। इस अवधि में 30 दिन की वृद्धि करने का अधिकार जिला कलेक्टर को दिए गए हैं। आवेदन पत्र की प्राप्ति हेतु नगर पालिक निगम क्षेत्र में आयुक्त नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्र में मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा निवेश क्षेत्र के भीतर किन्तु स्थानीय निकाय के बाहर संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश, दुर्ग अधिकृत किए गए हैं। वे टीम बनाकर स्थल का निरीक्षण करेंगे।