- April 7, 2023
मुख्यमंत्री के दुर्ग पहुंचने से पहले युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष नितेश साहू हिरासत में लिए गए
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
मुख्यमंत्री के दुर्ग पहुंचने से पहले युवा मोर्चा पदाधिकारी गिरफ्तार
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा चलाए जा रहे भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को दुर्ग शहर आगमन हुआ उनके दुर्ग आगमन से पहले ही भाजयुमो के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष नितेश साहू को और युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को पुलिस ने उनके निवास पोलसाय पारा से सुबह 6 बजे ही हिरासत में लेकर भिलाई भट्टी थाना ले गये ताकि युवा मोर्चा के लोग मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचकर किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन न कर पाएं इधर नितेश ने आरोप लगाया है की पुलिस ने युवाओं को बल पूर्वक गिरफ्तार किया है, जबकि हम भेंट मुलाकात में पहुंच कर मुख्यमंत्री को कांग्रेस का वादा याद दिलाना चाहते थे और बेरोजगारों के साथ हुए छल पर चर्चा करना चाहते थे की किस प्रकार नियम कानून का हवाला दे कर बेरोजगारों को भत्ते से वंचित रखा जा रहा है और दुर्ग शहर में कांग्रेस के विधायक व महापौर होने के बावजूद शहर मूल भूत सुविधा सड़क पानी के लिए तरस रहा है तालाबों की दायानी स्तिथि व दुर्ग चिकत्सालय की अव्यवस्था शहर के बीच चल रहे शराब दुकान सहित निगम की कमियों से अवगत कराना चाहते थे पर सरकार व प्रशासन हमारी आवाज को दबाने का असफल प्रयास किया है लेकिन हम आम जनता की आवाज को बुलंद कर के रहेंगे और सड़क की लड़ाई लड़ेंगे और जन मानस को जागृत करेंगे आने वाले विधान सभा चुनाव में निश्चित ही कांग्रेस सरकार को आपने वादा खिलाफी का भुगतान भुगतना पड़ेगा और आगामी चुनाव में जनता कांग्रेस को आईना ज़रूर दिखाएगी |