- May 25, 2023
परपोड़ा गौठान का हाल… 13 लाख से ज्यादा की मंजूरी, साढ़े 9 लाख खर्च, वर्मी कंपोष्ट खाद के नाम पर सिर्फ मिट्टी, बारिश और धूप से बचने शेड नहीं, टंकी में पीने के लिए पानी तक नहीं
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अवधेश चंदेल बुधवार को परपोड़ा गौठान पहुंचे। अव्यवस्था देखकर उन्होंने गौठान के निर्माण में जमकर घोटाला किए जाने का आरोप लगाया। पार्टी हाई कमान के निर्देश पर पार्टी का हर नेता अपने आसपास के गौठान का दौरा कर रहा है। इसी तारतम्य में वे परपोड़ा गौठान पहुंचे थे।
चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान के तहत पूरे प्रदेश के गौठान की जानकारी जुटाई जा रही है। बीजेपी का आरोप है कि प्रदेश में 1300 करोड़ रुपए गौठान पर खर्च किए गए हैं।गौठानों की आड़ में लूटे गए छत्तीसगढ़ के एक-एक पैसे का हिसाब अब देना पड़ेगा, इस कुशासन का दौर अब समाप्त होने वाला है। बेरला मण्डल के अंतर्गत ग्राम पंचायत परपोड़ा में भाजपा प्रदेश मंत्री पूर्व विधायक अवधेश सिंह चन्देल ने जानकारी ली। चंदेल ने कहा कि गौठान में कोई सुविधा नहीं सिर्फ़ भ्रष्टाचार है, जो साक्षात दिखाई दे रहा है। न गाय न चारा है न पानी है न गायो के लिए शेड है न घेरा है वर्मी कंपोस्ट भगवान भरोसे गोबर ऐसी ही पड़ा है ।केंद्र सरकार द्वारा दिए गए पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। इस दौरान भाजपा के नीरज राजपूत, कृष्णा शर्मा,ओमप्रकाश साहू,मना सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस रिपोर्टर*बेमेतरा* योगेश कुमार तिवारी*9425564553, 6265741003,