• June 10, 2023

गौठान घोटालों की खान, स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने उठ रही मांग

गौठान घोटालों की खान, स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने उठ रही मांग

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

प्रदेश में गौठान निर्माण के दौरान करोड़ों के घोटाले के आरोप बीजेपी ने लगाए हैं। बीजेपी नेताओं ने कहा है कि बनाए गए गए गौठान घोटालों की खान हैं। सभी गौठान के निर्माण और वहां होने वाले कामों की जांच निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच एजेंसी से कराई जाए। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि सरकारी पैसे का जमकर दुरुपयोग किया गया। यह आज भी जारी है।

पाटन के तर्रा में उतई की एक डेयरी से मंगाए जा रहे गोबर, पैसा पंचायत से जारी हो रहा

तर्रा में बनाए गए गौठान में एक भी मवेशी नहीं हैं। फिर भी वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार किया जा रहा। इसके लिए उतई की एक डेयरी से गोबर खरीदकर लाया जा रहा है। इसका पैसा पंचायत दे रही है। बीजेपी का चलो गौठान खोलबो पोल अभियान 20 मई से जारी है। इसके तहत भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एव जिला पंचायत दुर्ग के सदस्य हर्षा चंद्राकर ने उत्तर मंडल पाटन के वरिष्ठ भाजपाइयों के साथ आज ग्राम तर्रा के गौठान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दरम्यान काम कर रहे समूह की महिलाओं से बातचीत करने से पता चला कि गौठान में महीनों से गौमाता नही है, तथा स्थानीय स्तर पर गोबर खरीदी नही होने से वर्मी कम्पोस्ट बनाने के लिए गोबर की खरीदी जनपद सीईओ के कहने पर उतई के डेयरी संचालको से 6 ट्रेक्टर गोबर खरीद कर लाया गया था जिससे यहां वर्मी कम्पोस्ट बनाया जा रहा है। चंद्राकर ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की भूपेश सरकार हर महीने पशुपालक किसानों के खाते में गोबर खरीदी का पैसा डालकर वाहवाही लूटे जा रही है। आये दिन यह समाचार छपवाया जाता है कि फलाना पशुपालक द्वारा गोबर बेचकर हीरो होंडा खरीदा गया, स्कूटी खरीदा गया, जमीन खरीदा गया, पुराना कर्ज चुकाया गया ऐसी ही विभिन्न प्रकार से सरकार की तारीफ किया जाता है परंतु आज मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तर्रा गौठान में जाने से पता चला कि गोबर स्थानीय पशुपालक किसानों से नही बल्कि बाहरी डेयरी फार्म से खरीदा जाता है, शासन प्रशासन बताये की क्या गोबर ट्रेक्टर में खरीदने का प्रावधान है अगर है तो मुख्यमंत्री किलो में ही पैसा क्यो देते है अगर किलो में खरीदना है तो बताये की एक ट्रेक्टर में कितना किलो गोबर आया इस हिसाब से 6 ट्रेक्टर गोबर कितने किलो हुआ, इसका पैसा क्या मुख्यमंत्री ने किलो के हिसाब से किसी पशुपालक किसानों के नाम से किया, डेयरी संचालक के नाम से किया गया, महिला समूह को किया गया अगर शासन से भुगतान नही हुआ तो क्या गौठान समिति ने किया कि जनपद पंचायत पाटन ने किया ये भ्रष्टाचार का विषय है इस पर जांच होनी चाहिए और संबंधित दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि तीन साल पूर्व जब गौठान में वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण शुरू किया गया तब पहला वर्मी (केंचुवा) लगभग 2 किलो हमने अपने घर से मुफ्त में दिया था परंतु बातचीत करने पर पता चला कि जनपद के तत्कालीन सीईओ द्वारा 40 किलो वर्मी भेजा गया जिसकी कीमत 400/प्रति किलो के हिसाब से लगभग 16000 रु का पंचायत में बिल भेज गया जिसका भुगतान पंचायत द्वारा किया गया। सुनने में आया है कि उस समय मे और भी कई गौठानो में ऐसी वर्मी भेजा गया था और पंचायतों से भुगतान करवाया गया था जो कि जांच का विषय है इसमें बड़ी भ्रष्टाचार की बू आ रही है।

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का ये कहना कि भाजपाई गौठनो में गाय नही बल्कि वोट खोजने जा रहे है तो मुख्यमंत्री जी आपको बता दे कि भाजपा गौठानो में वोट नही बल्कि आपके लोगो द्वारा किये जा रहे काले कारनामो को उजागर करने जा रहे हैं।
इस अवसर पर लोकमनी चंद्राकर, कैलाश यादव, उत्तरा सोनवानी, सुरेंद्र साहू, धर्मेंद्र कौशिक, मनहरण सिंगोर, गजेंद्र मढरिया, विनोद चंद्राकर, युवराज साहू, कोमल वर्मा, उत्तम बंजारे सहित अन्य मौजूद थे।


Related News

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पक्के आवास का सपना देखने वाले गरीब वर्ग के लिए आज का दिन…
डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है कामः शिवराज सिंह चौहान

डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दुर्ग जिले के नगपुरा में आज मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन…
पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…