- June 5, 2023
भूपेश के गढ़ को हिलाने 22 को अमित शाह और 7 अगस्त को नरेंद्र मोदी दुर्ग आ रहे
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
विधानसभा चुनाव से पहले की खलबली शुरू हो गई है। बीजेपी के दो बड़े दिग्गज नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दुर्ग आ रहे हैं। शाह की आमसभा 22 जून और मोदी की सभा 7 अगस्त को होगी। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके गढ़ में हराने के उद्देश्य से ये सभाएं आयोजित की जा रही है। शाह की सभा में 50 हजार और मोदी की सभा में 1 लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे। इसे लेकर एक दिन पहले बीजेपी कार्यालय दुर्ग में एक अहम बैठक हुई। कोर कमेटी की इस बैठक में राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय प्रमुख रूप से मौजूद थी। उन्होंने दोनों आयोजनों में कहीं कोई कोर कसर छोड़ने के आदेश भी दिए हैं। जल्द ही जगह का चयन किया जाना है। मोदी आईआईटी कुटेलाभाटा और दो बनकर तैयार फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे।
बैठक में सरोज ने कहा कि हर मुद्दे पर राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ पार्टी का हर कार्यकर्ता मुखर होकर बोले। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि कहीं ना कहीं संगठनात्मक रूप से पार्टी बेहद मजबूत है। हमें प्रदेश कांग्रेस सरकार और दुर्ग शहर विधायक के खिलाफ आक्रामक होना होगा। नगर निगम में भ्रष्टाचार, वादा खिलाफी कई ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें लेकर अब हमें सोशल मीडिया और मीडिया में पूरी ताकत से उतरना होगा। जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रहार प्रहर तेज करना होगा। दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा भाजपा सरकार के पुराने कामों पर भी अपना लेबल लगाकर खुलेआम झूठी वाहवाही लेते हैं इसका पर्दाफाश करना है।
बैठक में दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सतत कार्य करने वाली पार्टी है। आगामी दिनों कई वरिष्ठ नेताओं का दुर्ग जिले में प्रवास होगा, जिसमें एक बड़ी आमसभा भी होनी है जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आगमन होगा और लोकसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन को लेकर हमें वृहद स्तर पर तैयारियां करनी होगी साथ ही शक्ति केंद्र स्तर से लेकर बूथ स्तर तक बैठकों का आयोजन करना होगा ताकि हमारी बूथ संरचना का भी सत्यापन हो सके। शक्ति केंद्र में प्रवास करना सभी कार्यकर्ताओं के लिये आवश्यक है।
बैठक जिला भाजपा कार्यालय में दुर्ग हुई। संभाग प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय, दुर्ग जिला संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल, दुर्ग जिला भाजपा तक जितेंद्र वर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उषा टावरी, चंद्रिका चंद्राकर, भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।